गोरखपुर. यूपी के गोरखपुर के पॉश इलाके में स्थित सुमेर सागर ताल के सुंदरीकरण का कार्य जल्द ही शुरू होगा. क्योंकि जीडीए तीसरी बार टेंडर निकालने की तैयारी कर रहा है. सुमेर सागर ताल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना है. गोरखपुर विकास प्राधिकरण को ताल के 18.5 एकड़ क्षेत्रफल का सुंदरीकरण करना है. त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत इस पर 27.74 करोड़ रुपए खर्च किए जाने हैं. इस ताल के सुंदरीकरण के लिए पहले भी दो बार टेंडर निकाला जा चुका है. लेकिन पर्याप्त संख्या में आवेदन ना आने के कारण टेंडर फाइल ना हो सका.
सुमेर सागर ताल क्षेत्र में कुछ विवादित जमीन होने के कारण ठेकेदार टेंडर से कतरा रहे हैं. लेकिन जीडीए तीसरी बार टेंडर निकालने जा रहा है. इससे पहले जिला प्रशासन की ओर से सुमेर सागर ताल से अतिक्रमण हटाया गया था. उसके बाद से ही इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना बनाई जा रही थी. हालांकि जीडीए स्पष्ट कर चुका है कि जो जमीन गैर विवादित है पहले वहीं से काम शुरू किया जाएगा. जीडीए की ओर से ही इसकी कार्य योजना भी बनाई गई है. पहली बार हुए टेंडर में दो फर्मों ने आवेदन किया था इसलिए नियमानुसार दोबारा टेंडर करना पड़ा.
Also Read: Counting: गोरखपुर में 10 मई को प्रशिक्षित किए जाएंगे 1500 कर्मी, 80 टेबल पर चलेगा मतगणना का कार्य
वहीं इस मामले में जीडीए के प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह ने बताया कि तकनीकी कारणों से दो बार सुमेर सागर ताल को लेकर टेंडर फाइल नहीं हो सका. तीसरी बार टेंडर निकालने की प्रक्रिया चल रही है. सुमेर सागर में जलाशय बनाया जाएगा. इसके चारों ओर घाट का निर्माण होगा. लोगों के दौड़ने के लिए ट्रैक का निर्माण भी किया जाएगा. यहां पर रामगढ़ताल की तरह दर्शक दीर्घा भी बनाया जाएगा. वहीं पाथ वे बनाने के साथ ही वेंडिंग जोन भी बनाया जाएगा. इसके साथ ही सुंदरीकरण के लिए आर्नामेंटल लाइट लगाने की भी योजना है.
रिपोर्ट – कुमार प्रदीप,गोरखपुर