Loading election data...

World Badminton Championships: लक्ष्य सेन को हराकर प्रणय क्वार्टर फाइनल में, साइना नेहवाल बाहर

वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारतीय शटलर अपना जलवा दिखा रहे हैं. एचएस प्रणय ने लक्ष्य सेन को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. वहीं, साइना नेहवाल को हार का सामना करना पड़ा और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गयी हैं. पुरुष युगल में भी भारत अंतिम आठ में पहुंच गया है.

By Agency | August 25, 2022 4:19 PM

टोक्यो : भारत के एच एस प्रणय ने शानदार वापसी करते हुए हमवतन और राष्ट्रमंडल खेल चैंपियन लक्ष्य सेन को हराकर गुरुवार को बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. पुरुष युगल में ध्रुव कपिला और एम आर अर्जुन तथा सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी भी अंतिम आठ में पहुंच गयी. ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल महिला एकल प्री क्वार्टरफाइनल में कड़ी चुनौती पेश करने के बाद बुसानन ओंगबाम्रुंगफान से हारकर बाहर हो गयीं.

प्रणय का सामना चीन के झाओ जुन पेंग से

लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय का मैच करीब सवा घंटे तक चला जिसमें प्रणय ने 17-21, 21-16, 21-17 से जीत दर्ज की. इस जीत के बाद दोनों के बीच जीत हार का रिकॉर्ड 2-2 का हो गया है. अब प्रणय का सामना चीन के झाओ जुन पेंग से होगा. उनके अलावा दो भारतीय पुरुष युगल जोड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रही. अर्जुन और कपिला की गैर वरीय जोड़ी ने 58 मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले में सिंगापुर के टैरी ही और लोह कीन हीन पर 18-21, 21-15, 21-16 से जीत दर्ज की.

Also Read: थॉमस कप जीतने के बाद खुशी से नाचने लगे थे भारतीय खिलाड़ी, एचएस प्रणय ने शेयर किया शानदार वीडियो
अपिला और अर्जुन की जोड़ी भी अंतिम आठ में

अब उनका सामना इंडोनेशिया के मोहम्मद असान और हेंड्रा सेतियावान से होगा. कपिला और अर्जुन ने दूसरे दौर में आठवीं वरीयता प्राप्त और पिछली बार के कांस्य पदक विजेता डेनमार्क के किम एस्ट्रूप और एंडर्स स्कारूप रासमुसेन को हराया था. सात्विक और चिराग की जोड़ी ने डेनमार्क के जेप्पा बे और लासे मोल्हेडे की जोड़ी को 35 मिनट में 21-12, 21-10 से हरा दिया. अब उनका सामना क्वार्टरफाइनल में जापान के ताकुरो होकी और युगो कोबायाशी की दूसरी वरीय जोड़ी से होगा.

बुसनान ने साइना को हराया

वहीं, साइना को थाईलैंड की प्रतिद्वंद्वी से 17-21, 21-16, 13-21 से हार मिली. इस जीत से बुसानन का साइना के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 5-3 हो गया है. बुसानन ने शुरुआती गेम में 11-3 की बढ़त हासिल कर ली जिससे साइना दबाव में आ गयीं. हालांकि भारतीय खिलाड़ी ने इस अंतर को कम करते हुए 17-19 कर लिया लेकिन थाईलैंड की खिलाड़ी ने आसानी से पहला गेम जीत लिया. पर पहले गेम के अंत में वापसी ने साइना को आत्मविश्वास दिया और पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ब्रेक तक 11-7 से आगे हो गयी.

Also Read: CWG 2022: लक्ष्य सेन ने भारत को दिलाया 20वां गोल्ड, फाइनल में मलेशियाई खिलाड़ी को हराया
साइना नेहवाल से खो दिया लय

उन्होंने आक्रामक खेलते हुए मैच को निर्णायक मोड़ तक पहुंचा दिया. तीसरे गेम में दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी. पर बुसानन ने लय हासिल करनी शुरू दी और पांच अंक की बढ़त बनायी. वहीं साइना धीरे-धीरे पिछड़ती रहीं और 26 साल की बुसानन ने सात मैच प्वाइंट से अपना क्वार्टर फाइनल स्थान पक्का किया.

Next Article

Exit mobile version