Dhanbad News: वर्ल्ड बैंक की चार सदस्यीय टीम ने गुरुवार को कतरास कांको मोड़ से लेकर धनबाद गोल बिल्डिंग तक रही आठ लेन सड़क का निरीक्षण किया. टीम के सदस्यों ने सड़क निर्माण कार्यों का डीपीआर और नक्शे के अनुसार अवलोकन किया. यह टीम परियोजना की मध्यावधि समीक्षा (मिड टर्म रिव्यू) करने के लिए दौरे पर है. मिड टर्म रिव्यू का एक हिस्सा धनबाद में है. यह आठ लेन सड़क झारखंड-बिहार में बन रही अपने किस्म की पहली सड़क है. वर्ल्ड बैंक की टीम में शामिल सिनीयर अरबन स्पेशलिस्ट क्वाइना अमनक्वाह ने कांको मोड़ के आगे बन रहे पुलिया निर्माण के कार्य को देखा. इस दौरान उन्होंने पुलिया के निर्माण में लगे मजूदरों से निर्माण कार्य की पूरी जानकारी ली.
इसके बाद योगेश्वर मोड़, शक्ति चौक के पास बन रहे इस सड़क की जांच की. टीम ने यहां लगभग एक घंटे तक निरीक्षण किया. इसके बाद धनबाद के लिये रवाना हो गए. टीम में शामिल सदस्यों ने सड़क के दोनों तरफ पौधे लगाने का निर्देश दिया. वर्ल्ड बैंक के वरिष्ठ पर्यावरण विशेषज्ञ अभिजीत घोष ने बताया कि सड़क के दोनों तरफ वृक्ष लगाया जाना जरूरी है, ताकि वातावरण शुद्ध रहे. साथ ही सड़क के बीचों बीच लाइट की भी समुचित व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया. टीम ने ठेकेदार को निर्धारित समय पर काम पूरा करने का निर्देश दिया.
Also Read: झरिया की रिंकी YouTube पर मचा रही धमाल, आठ दिन में इतने लाख लोगों ने डॉक्यूमेंट्री फिल्म को किया पसंद
टीम ने कांको मोड़ के आगे बन रहे पुलिया निर्माण का कार्य को देखने के बाद योगेश्वर मोड़, श्रीधरपुर, बैजकारटांड़ व शक्ति चौक के पास बन रहे आठ लेन सड़क की जांच की. टीम ने छोटा नगरी और शक्ति चौक तेतुलमारी के पास रूक कर सड़क का निरीक्षण किया. यहां बन रहे पुल के निर्माण कार्य का जायजा लिया. यहां सड़क के किनारे बने डिवाइडर को मजबूत करने और जगह-जगह पर रेडियम लगवाने का निर्देश दिया. लिंक रोड के बगल बने डिवाइडर को टूटा देख कर संबंधित पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये. इस पर पदाधिकारियों ने कहा कि ग्रामीणों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीण अपनी सुविधा के लिये कई जगह पर डिवाइडर को तोड़ दिया है. टीम यहां सड़क में गड्ढा देख अचंभित भी हुई. यहां बैजकारटांड़ के ग्रामीणों ने धनबाद उपायुक्त को फुट ओवरब्रिज बनवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा.
यह झारखंड नगर विकास परियोजना (जेएमडीपी), शहरी विकास और आवास विभाग, झारखंड सरकार के साथ विश्व बैंक सहायता प्राप्त परियोजना है. धनबाद सड़क परियोजना (एनसीबी वन और टू) जेएमडीपी का हिस्सा है. जिसे यूएचडीडी के लिए स्टेट हाइवे ऑथोरिटी ऑफ झारखंड (साज) द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है. सड़क का निर्माण कार्य समय पर पूरा किया जाएगा.