PM Modi Congratulates Neetu-Saweety: राष्ट्रमंडल खेलों की गोल्ड मेडलिस्ट नीतू गंघास (48 किग्रा) और अनुभवी मुक्केबाज स्वीटी बूरा (81 किग्रा) ने शनिवार को महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. दोनों अपने-अपने अंदाज में जीत दर्ज कर विश्व चैंपियन बनीं. वहीं, भारतीय मुक्केबाजों के शानदार प्रदर्शन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खुशी जताई और दोनों खिलाड़ियों को गोल्ड जीतने पर बधाई दी है.
प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से नीतू गंघास और स्वीटी बूरा को महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी. नीतू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मंगोलिया की लुतसाईखान अल्तानसेतसेग को 5-0 से हराकर न्यूनतम वजन वर्ग का स्वर्ण पदक अपने नाम किया. जिसपर पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में प्रतिष्ठित स्वर्ण पदक जीतने के लिए नीतू गंघास को बधाई. भारत उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि से प्रफुल्लित है.’
Congratulations to@NituGhanghas333 on winning the prestigious Gold Medal in the Women's Boxing World Championships. India is elated by her remarkable feat. pic.twitter.com/sBFIR5f6eo
— Narendra Modi (@narendramodi) March 25, 2023
वहीं, स्वीटी ने लाइट हेवीवेट वर्ग में चीन की वांग लिना की चुनौती को पार करते हुए 4-3 से जीत हासिल की और भारत को दूसरी गोल्ड दिलायी. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘स्वीटी बूरा द्वारा असाधारण प्रदर्शन! महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के लिए उन पर गर्व है. उनकी सफलता कई उभरते एथलीटों को प्रेरित करेगी.’
Exceptional performance by @saweetyboora! Proud of her for winning the Gold Medal in Women's Boxing World Championships. Her success will inspire many upcoming athletes. pic.twitter.com/6gMwyXjYpX
— Narendra Modi (@narendramodi) March 25, 2023
Also Read: DC vs MI Dream11: यहां देखिए WPL फाइनल की बेस्ट ड्रीम 11, जो आपको बना सकती है ‘करोड़पति’
पहले तीन मुकाबले आरएससी (रैफरी द्वारा मुकाबला रोकना) से जीतने वाली नीतू ने पूरे टूर्नामेंट में दबदबे भरा प्रदर्शन किया. इस जीत से 2022 स्ट्रैंड्जा मेमोरियल में स्वर्ण पदक जीतने वाली नीतू विश्व चैंपियन खिताब हासिल करने वाली छठी भारतीय मुक्केबाज बनी. ये दोनों अब उन एलीट मुक्केबाजों की सूची में शामिल हो गयी हैं, जिसमें छह बार की चैंपियन एम सी मैरीकॉम (2002, 2005, 2006, 2008, 2010 और 2018), सरिता देवी (2006), जेनी आर एल (2006), लेखा केसी (2006) और निकहत जरीन (2022) शामिल हैं.