वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन नितू और स्वीटी से मिले हरियाणा के CM, 40-40 लाख रुपये के साथ दिया नौकरी का ऑफर लेटर
Women's World boxing champions: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली बॉक्सर नीतू घंघास और स्वीटी बूरा से मुलाकात की और खिलाड़ियों को सम्मानित किया.
Women’s World boxing champions: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली बॉक्सर नीतू घंघास और स्वीटी बूरा से मुलाकात की. सीएम खट्टर ने दोनों विश्व चैंपियन खिलाड़ियों को 40-40 लाख रुपए का चेक और नौकरी का प्रस्ताव देकर सम्मानित किया. बता दें कि नीतू बीते रविवार को हुए फाइनल में 48 किग्रा का स्वर्ण पदक जीता था, जबकि स्वीटी ने 81+ किग्रा में खिताब हासिल किया था.
सीएम ने ग्रुप-B नौकरी का दिया ऑफर लेटर
हरियाणा के सीएम खट्टर ने गुरुवार को चंडीगढ़ में स्थित अपने आवास संत कबीर कुटीर में नीतू और स्वीटी से भेंट की. सीएम ने प्रत्येक को 40 लाख रुपये का चेक सौंपा और दोनों खिलाड़ियों को हरियाणा उत्कृष्ट खिलाड़ी सेवा नियम के तहत ग्रुप बी की नौकरी का ऑफर लेटर दिया. दोनों खिलाड़ी इस सम्मान को पाकर काफी खुश दिखीं. सीएम ने दोनों विश्व चैंपियन बेटियों को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
#WATCH | Women's World Boxing Championship gold medal winners Nitu Ghanghas and Saweety Boora meet Haryana CM Manohar Lal Khattar. The CM felicitated them and handed over cheques of Rs 40 Lakhs each to them. pic.twitter.com/UlWJuOavax
— ANI (@ANI) March 30, 2023
गर्व की बात है: मुख्यमंत्री
खिलाड़ियों के सम्मान समारोह के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘यह हरियाणा के लोगों के लिए गर्व की बात है कि पिछले कुछ वर्षों में लड़कियों ने खेल के क्षेत्र में प्रदेश के साथ-साथ देश का नाम रोशन किया है. हर खेल में हरियाणा की भागीदारी 35 से 50 प्रतिशत तक है. आज मुझे खुशी है कि हाल ही में हुई विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हरियाणा की दो बेटियां गोल्ड मेडल जीतकर लाई हैं.’ सीएम ने इस दौरान कोचों की भी तारीफ करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को बनाने में उनका भी अहम योगदान है.