World Breastfeeding Week: दीया मिर्जा ने पब्लिक में बच्चे को ब्रेस्टफीड कराने को लेकर कहा- जज करते हैं लोग
World Breastfeeding Week: वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग वीक पर दीया मिर्जा ने पब्लिक में ब्रेस्टफीड कराने को लेकर अपनी बात सबके सामने रखी है. एक्ट्रेस ने कहा है काम करने वाली जगह, फार्म्स और सड़क के किनारे जब कोई महिला बिना प्राइवेसी के वे अपने बेबी को फीड करती हैं, उनके लिए कितना मुश्किल भरा होता है
एक्ट्रेस दीया मिर्जा अपनी बातों को बेबाकी से अपनी बातों को सबके सामने रखने लिए जाने जाती है. एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने मां बनने की घोषणा की. अब बॉलीवुड एक्ट्रेस ने वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग वीक पर दीया मिर्जा ने पब्लिक में ब्रेस्टफीड कराने को लेकर अपनी बात सबके सामने रखी है. दीया ने एक पोर्टल पर लिखा है उनको लगता है कि यह विडंबना है कि एक तरफ मातृत्व का महिमामंडन किया जाता है और दूसरी तरफ, अगर कोई मां अपने बच्चे को सार्वजनिक रूप से स्तनपान कराती है तो हम असहज और निर्णय लेने लगते हैं.
दीया ने रखी अपनी बात
दीया ने न्यूज पोर्टल संग बात करते हुए कहा, “नई मांओं के लिए बाहर सुरक्षित जगह अब नहीं बची है. कई महिलाओं को सोशली और इकोनॉमिकली अलग-थलग कर दिया जाता है.” इसके साथ ही दीया ने सवाल किया कि काम करने वाली जगह, फार्म्स और सड़क के किनारे जब कोई महिला बिना प्राइवेसी के वे अपने बेबी को फीड करती हैं, उनके लिए कितना मुश्किल भरा होता है. दीया ने ये भी माना है कि वो अब एक न्यू मॉम के तौर पर वो अब ब्रेस्टफीडिंग के महत्व और इससे जुड़ी चुनौतियों को लेकर पहले से अधिक जागरुक हैं. बता दें, हर साल दुनियाभर में 1 अगस्त से 7 अगस्त तक वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग वीक मनाया जाता है.
हाल ही में दिया ने शेयर की खुशखबरी
इस साल की शुरुआत में वैभव रेखी से शादी करने वाली दीया ने मई में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. अपने बच्चे के आगमन की घोषणा करते हुए एक पोस्ट में, दीया ने विदेशी लेखिका Elizabeth Stone की कुछ लाइनें शेयर करते हुए लिखा- ‘आपका एक बच्चा होने के लिए आपको हमेशा ये फैसला लेना पड़ता है कि आपका दिल आपके शरीर के आस-पास हमेशा रहे.’
दीया ने आगे लिखा- ‘ये शब्द इस समय वैभव और मेरी भावनाओं का पूरी तरह से उदाहरण हैं. हमारे दिल की धड़कन, हमारे बेटे अव्यान आजाद रेखी (AVYAAN AZAAD REKHI) का जन्म 14 मई को हुआ था. जल्दी पहुंचने के बाद, नवजात आईसीयू में नर्सों और डॉक्टरों द्वारा हमारे छोटे से चमत्कार की देखभाल की गई है.’
Posted By: Shaurya Punj