16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Championship: कुश्ती दल की अगुवाई करेंगे बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट

वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए बजरंग पूनिया और महिला टीम में विनेश फोगाट का चयन हो चुका है. बजरंग के पास कई प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल है. वर्ल्ड चैंपियनशिप कुश्ती में भारत इस बार मजबूत दावेदारी पेश करेगा. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भी कुश्ती में भारत ने कई मेडल जीते थे.

नयी दिल्ली : बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट उन स्टार भारतीय पहलवानों में शामिल हैं जिन्हें सर्बिया के बेलग्रेड में 10 से 18 सितंबर तक होने वाली विश्व सीनियर कुश्ती चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. भारतीय टीम का चयन सोमवार और मंगलवार को लखनऊ और सोनीपत में साइ के प्रशिक्षण केंद्रों में चयन ट्रायल के बाद किया गया.

दीपक पूनिया भी होंगे शामिल

इस महीने की शुरुआत में बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक की हैट्रिक पूरी करने वाली तोक्यो ओलंपियन विनेश महिला टीम का नेतृत्व करेंगी. वहीं, पुरुषों की फ्रीस्टाइल टीम में ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया और रवि दहिया तथा 2019 विश्व चैंपियनशिप के रजत विजेता दीपक पूनिया होंगे. बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले बजरंग (65 किग्रा), रवि दहिया (57 किग्रा) और दीपक पूनिया (86 किग्रा) को ट्रायल से छूट दी गयी थी.

Also Read: CWG 2022: रवि दहिया, विनेश फोगाट और नवीन ने जीता गोल्ड मेडल, पूजा गहलोत और पूजा सिहाग को मिला कांस्य
भारतीय कुश्ती टीम

महिला : 50 किग्रा : ट्रायल आयोजित किया जायेगा. 53 किग्रा : विनेश फोगाट, 55 किग्रा : सुषमा शौकीन, 57 किग्रा : सरिता मोर, 59 किग्रा : मानसी अहलावत, 62 किग्रा : सोनम मलिक, 65 किग्रा : शेफाली, 68 किग्रा : निशा दहिया, 72 किग्रा : रितिका, 76 किग्रा : प्रियंका.

पुरुष फ्रीस्टाइल

रवि दहिया (57 किग्रा), पंकज मलिक (61 किग्रा), बजरंग पूनिया (65 किग्रा), नवीन मलिक (70 किग्रा), सागर जगलान (74 किग्रा), दीपक मिर्का (79 किग्रा), दीपक पूनिया (86 किग्रा), विक्की हुड्डा (92 किग्रा), विक्की चाहर (97 किग्रा), दिनेश धनखड़ (125 किग्रा).

Also Read: CWG 2022: कुश्ती में बजरंग पूनिया ने जीता गोल्ड, फाइनल में कनाडा के पहलवान को हरा रचा इतिहास
ग्रीको-रोमन

अर्जुन हलाकुर्की (55 किग्रा), ज्ञानेंद्र (60 किग्रा), नीरज (63 किग्रा), आशु (67 किग्रा), विकास (72 किग्रा), सचिन (77 किग्रा), हरप्रीत सिंह (82 किग्रा), सुनील कुमार (87 किग्रा), दीपांशु (97 किग्रा), सतीश (130 किग्रा).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें