World Cup 2011 के हीरो युवराज सिंह टूर्नामेंट के वक्त बहुत तेज खांसते थे, लेकिन जब सच आया सामने तो…
अश्विन ने कहा कि युवराज सिंह विश्वकप 2011 के मैनऑफ दि सीरीज थे. जिन्हें भारत का आइकन माना जाता था, उनका कैंसर जैसी बीमारी से ग्रसित होना चौंकाने वाली सूचना थी. हम सब शाॅक्ड थे. जो इंसान अभी विश्वकप में इतनी बड़ी भूमिका निभाया हो, वह कैंसर जैसी बीमारी से पीड़ित हो.
World Cup News : ‘युवी अक्सर खांसते थे, उन्हें जब खांसी आती थी, तो वे बहुत जोर से खांसते थे. मैं सोचता था कि यह खेल का दबाव है, इससे ज्यादा कभी किसी ने सोचा नहीं. किसी को भी यह एहसास नहीं था कि वह एक गंभीर बीमारी से जूझ रहा है. यहां तक कि टीम के जूनियर वर्ग से किसी को कोई अंदाजा नहीं था कि वह एक गंभीर बीमारी से पीड़ित था. ”रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल कुट्टी स्टोरीज विद ऐश में उक्त बातें हर्षा भोगले के साथ चर्चा में कही.
भारत का आइकन गंभीर बीमारी से पीड़ित था
अश्विन ने कहा कि युवराज सिंह विश्वकप 2011 के मैनऑफ दि सीरीज थे. जिन्हें भारत का आइकन माना जाता था, उनका कैंसर जैसी बीमारी से ग्रसित होना चौंकाने वाली सूचना थी. हम सब शाॅक्ड थे. जो इंसान अभी विश्वकप में इतनी बड़ी भूमिका निभाया हो, जिसके बारे में यह कहा जा सकता है कि 2011 का विश्वकप उसका विश्वकप था, वह कैंसर जैसी बीमारी से पीड़ित हो, यह सोचकर ही दहशत हो जाता है.
जोकर इन ए पैक थे युवराज सिंह
हर्षा भोगले ने चर्चा में कहा कि युवराज सिंह वो खिलाड़ी थे जो टीम में एक बैट्समैन और बाॅलर की भूमिका बहुत ही संयमित तरीके से निभाते थे. अश्विन ने कहा कि वे टीम के लिए ‘जोकर इन ए पैक’ की भूमिका में थे. उन्हें पार्ट टाइमर गेंदबाज कहना गलती होगी. उनका गेंद पर जिस तरह का ग्रिप था वह रेअर स्पिनर में होता है. आर अश्विन ने कहा कि 2011 का विश्वकप सिर्फ टीम की जीत का विश्वकप नहीं था, यह जीत हर आम भारतीय की थी और मैंने इस जीत को महसूस किया था.
इस चर्चा में आर अश्विन ने 2011 के विश्वकप में गौतम गंभीर द्वारा खेले गए मैच की चर्चा भी की. उन्होंने कहा कि गौतम गंभीर वैसे अनसंग हीरो हैं, जिनके योगदानों की चर्चा बहुत नहीं हुई. हर्षा और अश्विन ने कहा कि उनकी पारियां टीम के लिए बहुत जरूरी थीं और उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था, बावजूद इसके जितनी चर्चा उनकी होनी चाहिए थी वो नहीं हुई. कुट्टी स्टोरीज विद ऐश के पांचवें एपिसोड में हर्षा भोगले ने कहा कि इस सीरीज का नाम भले ही कुट्टी स्टोरीज है, लेकिन ये जाइंट स्टोरीज हैं. जिसकी एंकरिंग अश्विन कर रहे हैं, इसपर अश्विन ने उन्हें टोका कि नहीं यहां कोई एंकरिंग नहीं कर रहा और ना ही कोई इंटरव्यू चल रहा है. हम बस रोचक स्टोरी पर बात कर रहे हैं.