Loading election data...

World Cup 2023: जानें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11, कौन लेगा शुभमन गिल की जगह

World Cup 2023: भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को विश्व कप के पहले मैच से पहले डेंगू हो गया है. पहले मैच में उनकी तबीयत को देखते हुए टीम में जगह नहीं दी गई है. उनकी जगह पर कप्तान रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन पारी की शुरुआत करेंगे.

By Vaibhaw Vikram | October 8, 2023 9:48 AM
an image

विश्व कप 2023 का आगाज पांच अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के मुकाबले से हुआ. न्यूजीलैंड ने ये मुकाबला नौ विकेट से जीत लिया. भारत अपना पहला मुकाबला रविवार, 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगा. मैच से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है. भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू की चपेट में आ गए हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा हुआ है कि गिल वर्ल्ड कप के शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे. जिसके कारण टीम में फेरबदल देखने को मिल रही है. शुभमन गिल अपनी बीमारी के कारण टीम के लिए चिंता का विषय बन गए हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच दोपहर दो बजे शुरू होगा. दोनों ही टीमों के लिए यह 2023 वर्ल्ड कप का पहला मैच है. ऐसे में दोनों जीत के साथ वर्ल्ड कप का आगाज करना चाहेगी.

रोहित शर्मा के साथ यह खिलाड़ी करेगा ओपनिंग

शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में कप्तान रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन पारी का आगाज कर सकते हैं. इसके बाद तीन नंबर पर विराट कोहली का खेलना तय है. ईशान जिस फॉर्म में हैं, उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि टीम इंडिया को गिल की कमी नहीं खलेगी.

ऐसा होगा मिडिल ऑर्डर

चार नंबर पर श्रेयस अय्यर खेल सकते हैं. अय्यर ने 2023 एशिया कप से टीम में वापसी की है. वह अच्छी लय में दिख रहे हैं. इसके बाद पांच नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का खेलना तय है. स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या छह का भी छह नंबर पर खेलना तय है.

तीन स्पिनरों के साथ उतर सकती है टीम इंडिया

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है. यहां की पिच स्पिनरों के लिए मुफीद रहती है. ऐसे में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन स्पिनरों के साथ उतर सकती है. इसका मतलब है कि कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को तिकड़ी एक्शन में दिख सकते हैं. वहीं तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के कंधो पर रहेगी.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

  • रोहित शर्मा (कप्तान)

  • ईशान किशन

  • विराट कोहली

  • श्रेयस अय्यर

  • केएल राहुल (विकेटकीपर)

  • हार्दिक पांड्या

  • रवींद्र जडेजा

  • आर अश्विन

  • कुलदीप यादव

  • जसप्रीत बुमराह

  • मोहम्मद सिराज

india vs australia: पिच रिपोर्ट

चेन्नई का एमए चिदम्बरम स्टेडियम लो स्कोरिंग मैदान माना जाता है. स्टेडियम में वनडे में पहली पारी का औसत कुल योग 224 है जबकि दूसरी पारी का औसत कुल योग 205 है. स्टेडियम में अब तक का उच्चतम कुल योग 337/7 है. इस स्टेडियम ने अब तक 34 वनडे मैचों की मेजबानी की है. इनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 17 मैच जीते जबकि दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 16 मैच जीते. माना जाता है कि चिदंबरम स्टेडियम का विकेट धीमा होने के कारण स्पिनरों को फायदा होता है. स्पिनरों ने अक्सर हर प्रारूप में स्टेडियम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है.

india vs australia: मौसम रिपोर्ट

मौसम रिपोर्ट के अनुसार, रविवार, 8 अक्टूबर को चेन्नई शहर का तापमान दिन के दौरान 34° सेल्सियस और रात में गिरकर 27° सेल्सियस हो जाएगा. दिन और रात में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. दिन में बारिश की संभावना 24% और रात में 15% है. ऐसे में IND vs AUS मैच बारिश से प्रभावित हो सकता है. दिन में आर्द्रता 75% रहेगी और रात में बढ़कर 87% हो जाएगी.

Exit mobile version