13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup Final: भारत की हार से मायूस हो गया कानपुर, चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव के घर के बाहर पुलिस का पहरा

प्रशंसकों की नाराजगी से लॉ एंड ऑर्डर की समस्या नहीं पैदा हो, इसलिए कानपुर की स्थानीय पुलिस मैच के समाप्त होने से पहले ही भारतीय टीम के खिलाड़ी कुलदीप यादव के घर के बाहर पहुंच गई. दरअसल रविवार को दिन में भारतीय टीम की बल्लेबाजी के दौरान काफी संख्या में प्रशंसक कुलदीप के आवास के बाहर पहुंचे थे.

Kanpur News: विश्वकप में भारत की हार से क्रिकेट प्रेमी मायूस हो गए हैं. कानपुरवासियों ने विश्वकप के भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए फाइनल मुकाबले के लिए अपना काम रविवार दो बजे से पहले ही निपटा लिया था. मैच शुरू होते ही वीआईपी रोड समेत कई रास्तों पर सन्नाटा पसरने लगा. शहर भर में कई जगहों पर लगाई गईं बड़ी-बड़ी स्क्रीनों पर लोग मैच का लुत्फ लेते दिखे. रोहित शर्मा के बल्ले से तेजी से निकल रहे रन लोगों में जोश भर रहे थे, हालांकि रोहित और विराट कोहली के आउट होने के बाद मायूसी छा गई. इसके बाद विकेट गिरते रहे और भारतीय प्रशंसक निराश होते रहे. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारत मैच में वापसी नहीं कर सका. इस हार से कानपुरवासी बेहद मायूस हो गए. सोमवार को चौक चौराहों पर मैच की चर्चा होती रही. विश्वकप में भारत की एकलौती हार पर लोग अलग अलग प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं. वहीं भारत की हार के बाद खिलाड़ियों के घरों पर सुरक्षा को लेकर स्थानीय पुलिस भी अलर्ट पर हो गई है. कानपुर में डिफेंस कॉलोनी में रहने वाले चाइना मैन स्पिनर कुलदीप यादव के घर के बाहर पुलिस के दारोगा और सिपाही गश्त करने लगे हैं. वैसे तो मैच हारने के बाद कुलदीप यादव के घर में सन्नाटा छाया रहा.


कुलदीप यादव के घर के बाहर गश्त पर पुलिस

प्रशंसकों की नाराजगी से लॉ एंड ऑर्डर की समस्या नहीं पैदा हो, इसलिए कानपुर की स्थानीय पुलिस मैच के समाप्त होने से पहले ही भारतीय टीम के खिलाड़ी कुलदीप यादव के घर के बाहर पहुंच गई. दरअसल रविवार को दिन में भारतीय टीम की बल्लेबाजी के दौरान काफी संख्या में प्रशंसक कुलदीप के आवास के बाहर पहुंचे थे. वहीं जाजमऊ थाने के इंस्पेक्टर अरविंद सिसोदिया का कहना है कि अलर्ट के लिए कुलदीप यादव के घर के बाहर गश्त पर पुलिस भेजी है. अभी तक कहीं से किसी प्रकार की कोई विरोध प्रदर्शन या विरोध प्रकट करने की बात सामने नहीं आई है. ना घरवालों ने हमसे इस तरह की कोई सुरक्षा की मांग की थी. फिर भी यह हमारी रूटीन गश्त है. कुलदीप के घर के बाहर हमारी पुलिस की टीम मौजूद है.

Also Read: माफिया बृजेश सिंह को 37 साल पुराने सिकरौरा कांड में हाईकोर्ट से बड़ी राहत, सात लोगों की हत्या के केस में बरी
हार के कारण मिठाई कारोबारियों को नुकसान

वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की हार ने प्रशंसकों के साथ-साथ मिठाई व बेकरी कारोबारियों को भी झटका दिया है.बिरहाना रोड के मिठाई कारोबारी आलोक तिवारी ने बताया कि उनके यहां रोज बिकने वाली मिठाइयों के साथ जीत का जश्न मनाने के लिए कई लोगों ने संपर्क किया था. तय हुआ था कि जीत के बाद कई किलो मिठाई ले जाएंगे. लेकिन, हार के साथ मिठाई धरी की धरी रह गई.

कई चौराहों व छठ पूजा स्थल पर लोगों ने देखा मैच

फीलखाना थाने वाले चौराहे पर बिरहाना रोड नवयुवक संघ कमेटी ने बड़ी स्क्रीन लगवाकर मैच दिखवाया. चौराहे पर ही कई युवक व युवती मैच देखते नजर आए. इसी तरह से साकेत नगर और बर्रा में भी बड़ी स्क्रीन पर बीच चौराहे लोगों ने मैच का लुफ्त उठाया. शास्त्री नगर छठ पूजा स्थल पर भी बड़ी स्क्रीन लगाकर श्रद्धालुओं ने मैच देखा. पूजा अर्चना के साथ आए युवाओं ने मैच का भी लुफ्त लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें