Loading election data...

World Cup: ‘मैं ड्रेसिंग रूम से बाहर भागा’: अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद किया अपने डर का खुलासा

अगर मिचेल मार्श ने उनका कैच नहीं छोड़ा होता तो विराट कोहली 12 रन पर आउट हो सकते थे. इस पल ने रविचंद्रन अश्विन को बड़ा डरा दिया था मैच के बाद अश्विन ने इंटरव्यू के दौरान सभी को बताया.

By Vaibhaw Vikram | October 9, 2023 12:04 PM
an image

भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को क्रिकेट विश्व कप 2023 के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विजयी हुई, जिसमें विराट कोहली और केएल राहुल ने 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार साझेदारी की. हालांकि, अगर विराट कोहली का कैच नहीं छूटता, तो भारतीय टीम के लिए यह मैच अलग नतीजे के साथ समाप्त हो सकती थीं. कोहली के विकेट की अहमियत न सिर्फ प्रशंसक बल्कि उनके साथी खिलाड़ी भी अच्छी तरह जानते हैं. भारत की जीत पक्की होने के बाद, रविचंद्रन अश्विन ने स्वीकार किया कि जैसे ही कोहली ने गेंद को हवा में मारा, वह इस डर से ड्रेसिंग रूम से बाहर चले गए कि करिश्माई बल्लेबाज विराट कोहली कहीं जल्द आउट ना हो जाए. भारत ने दूसरी पारी के शुरुआत में ही जल्दी-जल्दी अपने तीन विकेट खो दिए, इशान किशन , कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी शून्य पर आउट हो गए. अगर मिशेल मार्श ने उनका कैच नहीं छोड़ा होता तो कोहली भी जल्दी आउट हो सकते थे.

मैं ड्रेसिंग रूम के बाहर भाग आया: आर अश्विन

अश्विन ने भारत की जीत के बाद स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘जब मैंने देखा कि विराट कोहली की गेंद हवा में जा रही है, तो मैं ड्रेसिंग रूम के बाहर भाग आया. मुझे समझ नही आ रहा था मैं क्या करूं. मेरे दिमाग में चल रहा था कि जब ये बड़े बल्लेबाज आउट हो जाएंगे तो मुझे मैदान पर उतरना पड़ेगा. उन्होंने बतलाया कि हमने कई बड़े और महत्वपूर्ण खेलों में खुद को इस तरह की स्थिति में पाया है. जब हम ऑस्ट्रेलिया से खेलते हैं, तो यह कभी भी छोटा खेल नहीं होता है. हमने अच्छा प्रदर्शन किया और उन्हें 199 पर ऑल आउट कर दिया.ऑस्ट्रेलियाई टीम ये चाहती है कि विराट कोहली जल्द आउट हो जाए और वो मैदान में ज्यादा देर तक टीके नहीं रहें. विराट का जैसे ही कैच उठी और फिर उनका कैच ड्रॉप को हो गयी उस वक्त सभी दर्शक काफी खुश हुए और जोर से चिलाते हुए अपनी जगह पर खड़े हो गए, मैं वापस ड्रेसिंग रूम में भाग कर गया और वहां जाकर खड़ा हो गया. मैं पूरी पारी के दौरान एक ही जगह पर खड़ा रहा. मेरे पैर वास्तव में इस कारण से काफी दर्द कर रहे हैं.

कोहली और केएल राहुल ने की बेहतरीन साझेदारी

वर्ल्ड कप के पहले मैच में भारत ने दूसरी पारी के शुरुआत में ही अपने तीन बल्लेबाज को शून्य पर खो दिया था. जिसके बाद भारत के घातक बल्लेबाज विराट कोहली और विकेटकीपर केएल राहुल ने टीम के लिए 165 रन की विजय पारी खेली. जोश हेजलवुड द्वारा आउट होने से पहले विराट ने 116 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 85 रन जड़े. वहीं राहुल ने नाबाद 115 गेंदों में आठ चौके और दो छक्के की मदद से 97 रन बनाए. राहुल के छक्के से भारत ने ये मैच जीत तो लिया पर राहुल शतक बनाने से चूक गए. अश्विन ने कहा, कोहली के आउट होने से पहले कोहली और राहुल दोनों ने तब तक काफी कुछ कर लिया था. जिससे मैच का नतीजा लगभग तय हो गया था. जब वह पवेलियन लौटे, तो काम पूरा हो चुका था. भारत ने 52 गेंद शेष रहते जीत हासिल की और मैच को समाप्त किया.

Exit mobile version