13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup: जानें कैसा रहेगा न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड मैच के दौरान मौसम का मिजाज, पिच रिपोर्ट

न्यूजीलैंड और नीदरलैंड सोमवार को आमने सामने होंगे. सभी दर्शक ये जानना चाहते हैं कि रविवार को जिस तरह से भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच में रन बनाना मुश्किल हो गया था. क्या सोमवार को भी मैच में भी इस प्रकार के खेल देखने को मिलेंगे या बारिश मैच में खलल डालेगी.

विश्व कप 2023 के छठे मुकाबले में न्यूजीलैंड की टक्कर नीदरलैंड से होगी. ये मुकाबला सोमवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर दो बजे से खेला जाना है. न्यूजीलैंड ने अपने पहले मुकाबले मे इंग्लैंड को हराकर पॉइंट टेबल पर दो अंक की बढ़त बना ली है.न्यूजीलैंड के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनो ही लय में नजर आ रहे हैं. दूसरी तरफ नीदरलैंड्स ने पाकिस्तान के खिलाफ गेंद से कमाल किया. नीदरलैंड्स के घातक ऑलराउंडर बेस डी लीडे बल्लेबाजी में अर्धशतक जड़े और गेंदबाजी में चार विकेट भी चटकाए. आज देखना ये होगा कि किसका बल्ला बोलता है और किसकी फिरकी रंग लाती है. तो चलिए जानते हैं राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच और मौसम का हाल.

न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड: मौसम रिपोर्ट

हैदराबाद में मौसम पूरी तरह साफ है. सोमवार को शहर में बारिश की संभावना लगभग नहीं के बराबर है. इसी वजह से फैंस को पूरा मुकाबला देखने को मिलेगा. मैच के दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने की भविष्यवाणी की गई है. लेकिन शाम होने के साथ यह 30 से नीचे आ जाएगी. यानी क्रिकेट मैच के लिए बेहतरीन मौसम रहने वाला है.

न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड:  पिच रिपोर्ट

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. कहा जा सकता है कि यहां रन बनाना काफी आसान हो जाता है. यहां अब तक 8 वनडे खेले गए हैं. जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम पांच मैच जीती है. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी टीम तीन मैच जीती हैं. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 288 है. वहीं दूसरी पारी में औसतन 262 रन बनते हैं. इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है. कंगारू टीम ने भारत के खिलाफ 2009 में बोर्ड पर 350 रन टांग दिए थे. वहीं सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है. भारत ने 2011 में इंग्लैंड को 174 रन पर ढेर कर दिया था. टॉस जीतने वाली टीम लक्ष्य का पीछा करने पसंद करेगी. हालांकि पिछले मैच में नीदरलैंड को लक्ष्य का पीछा करते हुए हार झेलनी पड़ी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें