World Cup: जानें कौन खिलाड़ी विश्व कप में बन सकते हैं गेमचेंजर

विश्व कप 2023 की उलटी गिनती शुरू हो गई है. सभी टीम अपने बेहतरीन खिलाड़ियों को आजमाने के लिए लगे हुए हैं. सभी टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने दम पर खेल का काया पलट कर सकते हैं. चलिए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में पढ़िए निसार की खास रिपोर्ट.

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2023 11:49 AM

पांच अक्तूबर से अहमदाबाद में शुरू हो रहे वनडे विश्व कप में सभी टीमें एक-दूसरे को मात देने की योजना बना रही हैं. हालांकि पिछले एक वर्ष से शानदार फॉर्म में चल रहे भारत के शुभमन गिल, इंग्लैंड के बेन स्टोक्स, पाकिस्तान के बाबर आजम और दक्षिण अफ्रीकी कप्तान तेंबा बावुमा के बल्ले ने कमाल किया, तो निश्चय ही गेम पलट जायेगा. ये अपने दम पर खेल का काया पलट करने का दम रखते हैं. चलिए जानते हैं इनके फॉम कर बारे में

 इंग्लैंड के ऑल राउंडर  बेन स्टोक्स

दिग्गज हरफनमौला बेन स्टोक्स के संन्यास से वापस आने से 2019 का खिताब जीतने वाली इंग्लैंड की टीम मजबूत दिख रही है. आइपीएल खेलने के अनुभव का फायदा उठा स्टोक्स अपनी टीम को चैंपियन बनाने की कोशिश करेंगे. स्टोक्स ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ 124 गेंदों में 182 रन की लुभावनी पारी खेल कर प्रशंसकों और आलोचकों को उनकी मैच जीतने की क्षमता से आश्चर्यचकित कर दिया है.

  • 03 मैच

  • 235 रन

  • 78.3 औसत

  • 115.30 स्ट्राइक रेट

  • 182 सर्वोच्च

भारत के सलामी बलीबाज शुभमन गिल

2019 विश्व कप के बाद से वनडे में शतक लगाने के मामले में भारतीय क्रिकेट के प्रिंस कहे जाने वाले शुभमन इस बार विश्व कप में गेम चेंजर हो सकते हैं. एशिया कप 2023 के शुरुआती मैच में खराब प्रदर्शन करने के बाद शानदार कमबैक किया था. उन्होंने सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ 58 रन बनाये थे, तो बांग्लादेश के खिलाफ 121 रनों की पारी खेली थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी घरेलू वनडे सीरीज़ में शतक जमाया था.उन्होंने अपने आखिरी 5 वनडे मैच में 345 रन बनाये हैं. भारत की ओर से पहली बार वनडे विश्व कप खेलेंगे, तो उनके बल्ले से रनों का अंबार लगने की पूरी उम्मीद है.

  • 20 मैच

  • 1230 रन

  • 72.35 औसत

  • 105.03 स्ट्राइक रेट

  • 208 सर्वोच्च

भारत के घातक गेंदबाज मो. सिराज

मोहम्मद सिराज टीम इंडिया के लिए अब तक 30 वनडे मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 54 विकेट लिए हैं. सिराज ने एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मैच में महज 21 रन देकर 6 विकेट झटके थे. अब वे एक बार फिर से विश्व कप में कमाल दिखा सकते हैं. सिराज टीम इंडिया के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. सिराज की गेंद पर रन बनाना काफी मुश्किल साबित हो रहा है.

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम

वर्ल्ड कप 2023 पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के लिए बेहद खास है. इसका सबसे बड़ा कारण यह कि बाबर पहली बार भारत में खेलने आये हैं. खेल पंडितों का मानना है कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का बल्ला इस वर्ल्ड कप में खूब चलेगा. अपनी बल्लेबाजी से विपक्षी गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती साबित होंगे. विश्व के नंबर-एक बल्लेबाज को रोकना विपक्षी गेंदबाजों के लिए मुश्किल होगी. पिछले दिनों एशिया कप में उनका बल्ला खामोश रहा था. पर, आंकड़े बताते हैं कि अब तक बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए 108 वनडे मुकाबले खेले हैं. इन 108 वनडे मैचों में 5409 रन बनाये हैं. एवरेज 58.16, जबकि स्ट्राइक रेट 89.13 रहा है. वनडे फॉर्मेट में बाबर आजम 19 शतक जड़ चुके हैं. 28 बार अर्धशतक जड़ चुके हैं.

अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान 

इस विश्वकप में अफगानिस्तान की टीम भी बड़ा उलटफेर कर सकती है. अफगानिस्तान की टीम में शामिल स्टार लेग स्पिनर राशिद खान अपनी टीम का सबसे घातक हथियार है. राशिद खान की फिरकी खासकर गुगली बड़े-बड़े दिग्गज बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहली है. इसके अलावा राशिद खान तेजी से रन बनाने की क्षमता रखते हैं. एशिया कप में ऐसा दिखा भी था. राशिद खान को लंबे समय से भारत में आइपीएल खेलने का भी फायदा मिलेगा. 172 वनडे विकेट हासिल कर चुके राशिद खान अपनी स्टीक गेंदबाजी से मैच का परिणाम बदल सकते हैं.

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान तेंबा बावुमा शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में बावुमा ने 114 रनों की पारी खेली. इस वर्ष तेंबा 10 वनडे में 79.62 की औसत से 637 रन बनाये हैं. वह इस वर्ष दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे अधिक रन बनानेवाले बल्लेबाज भी हैं.

Next Article

Exit mobile version