World Cup: नीदरलैंड के खिलाफ आज खामियों को दूर करने उतरेगा पाकिस्तान

पाकिस्तान टीम नीदरलैंड के खिलाफ आज अपना पहला मैच खेलने उतरेगी. पाकिस्तानी टीम पहले से काफी मजबूत नजर आ रही है पर आज के मुकाबले में पाकिस्तान अपने सारे खिलाड़ी को नीदरलैंड के खिलाफ अजमाने की कोशिस करेगा और आशा करेगा की सभी खिलाड़ी फॉम में खेलते नजर आए.

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2023 9:40 AM
an image

पाकिस्तान वनडे विश्व कप में शुक्रवार को नीदरलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा, तो उसे अपनी खामियों को दूर करने और स्टार खिलाड़ियों के फॉर्म में लौटने की उम्मीद होगी. एशिया कप के फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहने और दोनों अभ्यास मैचों में शिकस्त के बाद पाकिस्तान को अगर वनडे क्रिकेट की इस शीर्ष प्रतियोगिता में नॉकआउट तक जाना है, तो अपने खेल में सुधार करना होगा. पाकिस्तान की समस्या शीर्ष क्रम के साथ शुरू हो जाती है. उसकी सलामी जोड़ी काफी प्रभावी नहीं लग रही. इमाम उल हक का वनडे क्रिकेट में औसत 50 से अधिक है, लेकिन भारत में सपाट पिचों पर उन्हें 82 के स्ट्राइक रेट से बेहतर गति से रन बनाने होंगे. इमाम के नीदरलैंड के खिलाफ पारी का आगाज करने की उम्मीद है, लेकिन टीम को खराब फॉर्म से जूझ रहे फखर जमां और अब्दुल्ला शफीक में से एक को उनके जोड़ीदार के रूप में चुनना होगा. तीसरे और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की शानदार फॉर्म पाकिस्तान के लिए सकारात्मक चीज है. इफ्तिखार अहमद भी रन बना रहे हैं, लेकिन देखना होगा कि अलमान आगा को मध्यक्रम में जगह मिलती है या नहीं.

गेंदबाजी में गलती की कोई गुंजाइश नहीं: बाबर आजम

अगर अभ्यास मैचों पर गौर करें तो शुक्रवार को होने वाले मैच में काफी रन बनने की उम्मीद है और गेंदबाजों के पास गलती की गुंजाइश नहीं होगी. पाकिस्तान के खिलाड़ी अन्य देशों के खिलाड़ियों की तरह आइपीएल में नहीं खेलते और ऐसे में टीम के लिए भारत की विविधता भरी परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाना आसान नहीं होगा. बाबर ने कहा कि बाउंड्री छोटी हैं. गेंदबाजों के लिए गलती की कोई गुंजाइश नहीं है. अगर गेंदबाजी थोड़ी भी खराब होती है, तो बल्लेबाज उसका फायदा उठाता है. इसलिए बड़े स्कोर बनेंगे. आपको उसके अनुसार खेलना होगा. चोटिल नसीम शाह की अनुपस्थिति में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैचों में पाकिस्तान के गेंदबाज अधिक प्रभावी नहीं दिखे. उप-कप्तान शादाब खान एशिया कप से संघर्ष कर रहे हैं और पहले मैच में उन पर दबाव होगा.

पिता के बाद पुत्र धमाल मचाने को तैयार

2003 विश्व कप में सचिन को परेशान करने वाले नीदरलैंड के क्रिकेटर टिम डी लीडे के बेटे बास डी लीडे इस बार विश्व कप में धमाल मचाने को तैयार हैं. बास डी लीडे ने जिंबाब्वे में खेले गये विश्व कप क्वालिफायर में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्हें नीदरलैंड की विश्व कप टीम में जगह मिली है. 23 साल के बास डी लीडे शानदार ऑलराउंडर हैं. अबतक नीदलैंड के लिए 30 वनडे 27.32 के एवरेज से 765 रन बनाये हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल रहे. बास ने गेंदबाजी करते हुए कुल 24 विकेट चटकाये हैं. विश्व कप के क्वालिफायर मैच में स्कॉटलैंड के खिलाफ 52 रन देकर पांच विकेट लिये थे और 92 गेंदों पर 123 रन की धमाकेदार पारी खेली थी. डी लीडे किसी वनडे इंटरनेशनल (पुरुष और महिला दोनों) मुकाबले में शतक लगाने के साथ ही पांच विकेट लेनेवाले नीदरलैंड के पहले क्रिकेटर हैं.

चचेरी बहन भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर

बास डी लीडे की चचेरी बहन बैबेट डी लीडे भी एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं, वह नीदरलैंड महिला क्रिकेट टीम के लिए विकेटकीपिंग करती हैं.

Exit mobile version