23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup: पिता का अंतिम संस्कार कर मैदान में उतरे थे सचिन

सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए एक महत्वपूर्ण मैच में जबरदस्त लचीलापन दिखाया और एक अविस्मरणीय पारी खेली. पिता की मृत्यु के पश्चात भी ये मैदान में खेलने आए. जानें पूरी कहानी क्या लिखा हैं उन्होंने अपनई किताब में

केन्या के खिलाफ विश्व कप में सचिन का शतक क्रिकेट प्रेमियों के लिए खास है. 1999 विश्व कप में भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में हार झेलनी पड़ी थी. अगला मैच जिम्बाब्वे से था. उस वक्त वह एक अच्छी टीम थी, लेकिन जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच से पहले ही एक बुरी खबर आ गयी. सचिन के पिता रमेश तेंडुलकर का निधन हो गया. भारतीय टीम और प्रशंसक स्तब्ध थे. सचिन को पिता की अंत्येष्टि के लिए भारत लौटना पड़ा. जिम्बाब्वे के खिलाफ वर्ल्ड कप का वह मैच सचिन के बिना खेलाना पड़ा. भारतीय टीम तीन रनों से वह मैच हार गयी. लगातार दो मैच हारने से टीम इंडिया पर वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा था. इसके बाद अगला मैच केन्या से था. सचिन के बिना टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप में राह और कठिन थी. पिता का अंतिम संस्कार कर सीधे केन्या के खिलाफ मैच खेलने पहुंच गये. सचिन ने ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड पर 101 गेंदों पर नाबाद 140 रन ठोक दिये. उनकी धमाकेदार पारी की बदौलत भारत ने 2/329 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. शतक पूरा करने पर सचिन ने आसमान की ओर बल्ला उठाया और अपने पिता को याद किया. रोते हुए दिल से देश के लिए सचिन ने वो योगदान दिया था. केन्या की टीम निर्धारित ओवरों में 7/235 रन ही बना पाई और भारत ने 94 रनों से जीत हासिल की थी. सचिन ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे थे.

तेंदुलकर की कहानी उन्हीं की जुबानी 

तेंदुलकर ने अपनी आत्मकथा प्लेइंग इट माई वे में लिखा, “भारत में चार दिन बिताने के बाद, मैं केन्या के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर टीम में शामिल होने के लिए इंग्लैंड लौट आया. ” “मुझे ऐसा लगा कि मेरे पिता मुझसे यही चाहते थे, और इसी कारण से विश्व कप के शेष मैच खेलने के लिए लंदन लौटने का निर्णय लिया गया. हालांकि मैं केन्या के खिलाफ मैच में शतक बनाने में कामयाब रहा – जो कि मेरे सबसे पसंदीदा शतकों में से एक है, जिसे मैंने अपने पिता को समर्पित किया – मेरा ध्यान हमेशा खेल पर नहीं था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें