World Cup: ऑस्ट्रेलिया से जीत के बाद विराट कोहली को दिया गया गोल्ड मेडल, जानें क्या है इसके पीछे का राज
रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली ने बहुत ही बेहतरीन फील्डिंग की. कोच दिलीप ने फील्डिंग को लेकर श्रेयस अय्यर की भी तारीफ की पर उन्होंने स्वर्ण पदक के लिए विराट कोहली को चुना.
रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में विश्व कप का पांचवां मैच दोपहर 2 बजे खेला गया. रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पिच पर दोनों टीम के बल्लेबाज अच्छी तरह से बल्लेबाजी करने में नाकाम रहें. भारत के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ियों को 199 रन पर ऑलआउट कर दिया. फील्डिंग के दौरान विराट कोहली ने बेहतर प्रदर्शन किया. वहीं, दूसरी पारी के शुरुआत में ही भारत के तीन बल्लेबाज शून्य पर ही अपना विकेट गंवा बैठे. जिसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने चौथे विकेट के लिए 218 गेंदों पर 165 रनों की साझेदारी निभाई और मैच का रुख बदल दिया. भारत ने इस मुकाबले को छह विकेट से जीत लिया. मैच जीतने के बाद विराट कोहली को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया.
बेस्ट फील्डिंग अवार्ड से विराट कोहली को किया गया सम्मानित
मैच जीतने के थोड़ी देर के बाद बीसीसीआई के द्वारा एक विडिओ पोस्ट किया गया. पर्दे के पीछे के एक मजेदार वीडियो में कोहली को फील्डिंग कोच द्वारा पदक से सम्मानित करते देखा जा सकता है. मेडल देते समय भारतीय फील्डिंग कोच दिलीप ने फील्डिंग के दौरान बेहतरीन डाइव लगाने को लेकर श्रेयस अय्यर की तारीफ की. कोच दिलीप ने बाद में कहा कि टीम केवल एक कैच पर नहीं बल्कि पूरे प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित करती है. पूरे प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए उन्होंने बेस्ट फील्डिंग अवॉर्ड के लिए विराट कोहली को चुना.
मैच को जीतने के लिए पूरे खेल में बेहतर प्रदर्शन करना आवश्यक: कोच दिलीप
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन फील्डिंग की इसके अलावा टीम के सभी सदस्य ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया. मैं हमेशा टीम में निरंतरता के बारे में बात करता हूं. हम मैच सिर्फ एक कैच से नहीं जीत सकते हैं, मैच को जीतने के लिए पूरे खेल में बेहतरीन प्रदर्शन करना आवश्यक है. फिर भी मैं आज के मैच के बेस्ट फील्डर के रूप में विराट कोहली को चुनता हूं.
📽️ BTS from the #TeamIndia 🇮🇳 dressing room 😃👌 – By @28anand
A kind of first 🥇 #CWC23 | #INDvAUS
And the best fielder of the match award goes to….🥁
WATCH 🎥🔽https://t.co/wto4ehHskB
— BCCI (@BCCI) October 9, 2023