फर्स्ट एड का मतलब है किसी चोट या दुर्घटना के तुरंत बाद दी जाने वाली प्रारंभिक चिकित्सा या देखभाल. मगर हम में से बहुत से ऐसे लोग हैं जो फर्स्ट एड की अहमियत को नहीं समझते. इसी अहमियत को समझने और जागरूकता के लिए हर साल सितंबर महीने के दूसरे शनिवार को वर्ल्ड फर्स्ट एड डे मनाया जाता है. दुर्घटना या किसी चोट की स्थिति में फर्स्ट एड की मदद से कई बार मरीज की जान बचाई जा सकती है. इसलिए अपने घर में फर्स्ट ऐड बॉक्स को रखना आवश्यक है. दरअसल फर्स्ट एड बॉक्स एक ऐसा छोटा बॉक्स है जिसके जरिए हम कई तरह की समस्याओं से निपट सकते है. आज फर्स्ट एड डे के मौके पर हम आपको बताएंगे कि आपके फर्स्ट एड बॉक्स में किन चीजों का रहना जरूरी है.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.