14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Metrology Day 2023: आज मनाया जा रहा है  विश्व मेट्रोलॉजी दिवस, जानें जीवन में क्या है माप तौल की अहमियत

World Metrology Day 2023: विश्व मेट्रोलॉजी दिवस (World Metrology Day) हर साल 20 मई को विश्व स्तर पर मनाया जाता है. इस दिन कई राष्ट्र, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेट्रोलॉजी और संबंधित क्षेत्र में इसकी उन्नति के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए सहयोग करते हैं.

World Metrology Day 2023:  विश्व मेट्रोलॉजी दिवस (World Metrology Day) हर साल 20 मई को विश्व स्तर पर मनाया जाता है. इस दिन कई राष्ट्र, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेट्रोलॉजी और संबंधित क्षेत्र में इसकी उन्नति के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए सहयोग करते हैं. विश्व मेट्रोलॉजी दिवस 2021 का विषय स्वास्थ्य के लिए मापन (Measurement for Health) है. इस विषय को स्वास्थ्य में मापन की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जागरूकता पैदा करने और इस प्रकार हम सभी की भलाई के लिए चुना गया था.

World Metrology Day 2023:  थीम

हर साल हर दिन के लिए थीम तय की जाती है.  इसी तरह, वर्ल्ड मेट्रोलॉजी डे 2023 की थीम “डिजिटल युग में मेट्रोलॉजी” है.

World Metrology Day 2023:  इतिहास

विश्व मेट्रोलॉजी दिवस सत्रह देशों के प्रतिनिधियों द्वारा पेरिस, फ्रांस में 20 मई 1875 को मीटर कन्वेंशन के हस्ताक्षर का वार्षिक उत्सव है. वर्ल्ड मेट्रोलॉजी डे प्रोजेक्ट को इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ लीगल मेट्रोलॉजी (OIML) और ब्यूरो इंटरनेशनल डेस पॉयड्स एट मेसर्स (BIPM) द्वारा संयुक्त रूप से जारी किया गया है.

क्यों खास है विश्व मेट्रोलॉजी दिवस

दूध की मात्रा तोलने, ज्वैलरी खरीदते समय कैरेट से सोने की शुद्धता का पता लगाने, डायबिटीज या ब्लडप्रेशर का पता लगाने से लेकर पर्यावरण में रासायनिक उत्सर्जन के मापन और समुद्र की गहराई या फिर पहाड़ की ऊंचाई का पता लगाने के लिए मापन के विभिन्न आयामों में परिशुद्धता का होना जरूरी है. मशीनों और प्रौद्योगिकियों के विकास में भी इसकी भूमिका बेहद अहम है.

विश्व मेट्रोलॉजी दिवस का मुख्य उद्देश्य

विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) को मानने का मुख्य उद्देश्य लोगों को मौसम में हो रहे आए दिन तरह-तरह के परिवर्तनों के प्रति जागरुक करना है. जिससे वो समय रहते खुद को इन बदलावों से लड़ने के लिए तैयार कर सकें. इसके लिए दुनियाभर के वैज्ञानिक मौसम संबंधित नए-नए शोध करते रहते हैं. जिससे किसानों को मौसम की हलचल का पता चल सके और वे अपनी फसलों की समय रहते सुरक्षा कर लाभ प्राप्त कर सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें