World Music Day 2020: दिन की खूबसूरत शुरूआत करें लता मंगेशकर के इन गानों से… VIDEO

World Music Day 2020, Lata Mangeshkar songs : 21 जून को वर्ल्‍ड म्‍यूजिक डे (World Music Day) मनाया जा रहा है. यह दिन शौकिया और पेशेवर संगीतकारों को समान रूप से सम्मानित करने के लिए होता है. फ्रांस में 1982 में 21 जून को आधिकारिक तौर पर संगीत दिवस मनाने की शुरुआत हुई. इसके बाद यह दिन पूरे विश्व में मनाया जाने लगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2020 1:48 PM

World Music Day 2020, Lata Mangeshkar songs: 21 जून को वर्ल्‍ड म्‍यूजिक डे (World Music Day) मनाया जा रहा है. यह दिन शौकिया और पेशेवर संगीतकारों को समान रूप से सम्मानित करने के लिए होता है. फ्रांस में 1982 में 21 जून को आधिकारिक तौर पर संगीत दिवस मनाने की शुरुआत हुई. इसके बाद यह दिन पूरे विश्व में मनाया जाने लगा. यह दिन संगीत प्रेमियों के लिए विशेष है. इस दिन की शुरूआत आप स्‍वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar songs) के खूबसूरत गानों से कर सकते हैं. किसी भी दिन की शुरूआत सुरीली आवाज हो तो दिन और खास बन जाता है.

भारत रत्‍न लता मंगेशकर की खनकती आवाज रूह को सुकून दे जाती है. खुशी का पल हो या गम की शाम लता मंगेशकर की आवाज आपको तसल्‍ली देती हैं. उनकी आवाज की मिठास लोगों के जीवन में नये रंग भरती है. लता मंगेशकर ने पांच साल की उम्र से रंगमंच पर अभिनय करना शुरू कर दिया था. उनके सुरीले संगीत के आगे आज सारी दुनियां नतमस्‍तक है. यहां देखें वीडियो…

विश्व संगीत दिवस मनाने का पहला उद्देश्य सभी को फ्री संगीत प्रदान करना है और शौकिया संगीतकारों को दुनिया में अपने काम के प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करना भी है. संगीत हमारे लिए फायदेमंद है, क्योंकि अध्ययन और विशेषज्ञों ने पाया है कि यह तनाव कम में मदद करता है, लोगों को बेहतर नींद आने में मदद करता है.

एक सु‍कूनभरा संगीत आपके दिमाग को शांत करने के साथ साथ आपके अंदर से खुशी देता है. एक बेहतर व्यायाम और खूबसूरत संगीत लोगों को ध्यान केंद्रित करने के लिए काफी मददगार है. कोई भी गीत वह खुशी से भरा हो गया दुखभरा गीत, आपके दिल को सुकून देता है.

120 से अधिक देशों ने पार्क, सड़कों, स्टेशनों, संग्रहालयों और ऐसे अन्य सार्वजनिक स्थानों पर मुफ्त सार्वजनिक समारोहों का आयोजन करके विश्व संगीत दिवस मनाया जाता है. वहीं लोगों का मनोरंजन करने के बदले वो उनसे कोई पैसा भी नहीं लेते हैं. लोग नदियों के किनारे, बागों में, चौराहों पर, प्रसिद्ध इमारतों के सामने, पेड़ों के नीचे, खुले आकाश के तले गायकी का प्रदर्शन करते हैं वह भी फ्री में.

हालांकि, विश्व संगीत दिवस बाहरी और सार्वजनिक प्रदर्शनों के बारे में है, लेकिन इस साल कोरोना वायरस महामारी, वैश्विक लॉकडाउन के कारण, किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम की संभावना बहुत कम लगती है. हालांकि, कई संगठन और कंपनियां विश्व संगीत दिवस मनाने के लिए म्‍यूजिक कार्यक्रम, डांस क्‍लास और प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रहे हैं.

Posted By: Budhmani Minj

Next Article

Exit mobile version