यह तस्वीर किसी इलाके के शहरीकरण की विडंबना और हरियाली का महत्व बताती है.
राजधानी रांची में कंक्रीट के जंगल के बीच पहाड़ी पर बारिश के मौसम में छाई हरियाली सुकून देती है साथ में चेतावनी भी.
विकास की अंधी दौड़ में हमें इस हरियाली को बचा कर रखना होगा.
दरअसल, ऐसी जगह शहर की ह्रदय स्थली है जो हमें ऑक्सीजन दे रही है ताकि धड़कनें चलती रहें.
Posted By : Sumit Kumar Verma