23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व जनसंख्या दिवस: परिवार नियोजन को लेकर किया जाएगा जागरूक, उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मी होंगे पुरस्कृत

सिविल सर्जन डॉ अजित खलखो ने बताया कि 15 जून से लेकर 26 जून तक सहिया एवं एएनएम के द्वारा योग्य विवाहित दंपतियों की सूची तैयार की गयी. अब उन्हें सेवा प्रदान करने के लिए निकटतम सेवा स्थल पर भेजा जाएगा.

खूंटीः विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर 11 जुलाई को खूंटी जिले के सभी योग्य दंपतियों को परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी विधियों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया जायेगा. समारोह का आयोजन कर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा. 15 जून से लेकर 26 जून तक सहिया एवं एएनएम के द्वारा योग्य विवाहित दंपतियों की सूची तैयार की गयी. अब उन्हें सेवा प्रदान करने के लिए निकटतम सेवा स्थल पर भेजा जाएगा. सिविल सर्जन डॉ अजित खलखो ने सोमवार कोक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये जानकारी दी.

362 महिला बंध्याकरण का है लक्ष्य

सिविल सर्जन डॉ अजित खलखो ने बताया कि 15 जून से लेकर 26 जून तक सहिया एवं एएनएम के द्वारा योग्य विवाहित दंपतियों की सूची तैयार की गयी. अब उन्हें सेवा प्रदान करने के लिए निकटतम सेवा स्थल पर भेजा जाएगा. सर्वे के अनुसार जिले में कुल एक लाख 20 हजार 908 दंपतियों को परिवार नियोजन की विधियां उपलब्ध करायी जाएंगी. 362 महिला बंध्याकरण एवं 24 पुरुष नसबंदी का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए जिले में उपलब्ध छह सर्जन, 235 एएनएम, 870 सहिया और 40 सीएचओ को लगाया जाएगा.

Also Read: विधायिका व कार्यपालिका में जरूरी है बेहतर को-ऑर्डिनेशन, अफसरों की ट्रेनिंग में बोले सीएम हेमंत सोरेन

विश्व जनसंख्या दिवस होगा समारोह

विश्व जनसंख्या दिवस के दिन जिला एवं प्रखंड स्तर पर विशेष समारोह का आयोजन किया जायेगा. इसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा. कार्यक्रम का मुख्य थीम आजादी के अमृत महोत्सव में हम लें यह संकल्प परिवार नियोजन को बनाएंगे खुशियों का विकल्प पर आधारित होगा. मौके पर एसीएमओ नीलम रजनी टोप्पो, जिला कार्यक्रम प्रबंधक काननबाला तिर्की, जिला कार्यक्रम समन्वयक उदयन शर्मा, डीडीएम श्वेता सिंह एवं डीएएम विकास सिंह मौजूद थे.

Also Read: Sawan 2023: सावन की पहली सोमवारी को 101 दीयों से पहाड़ी बाबा की भव्य महाआरती, बोल बम के जयघोष से गूंजा परिसर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें