World Post Day 2023: ये हैं दुनिया का पहला तैरता हुआ पोस्ट ऑफिस, आपने देखा क्या?

World Post Day 2023: वर्ल्ड पोस्ट डे (World Post Day) आज (9 अक्टूबर 2023) को बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. हर साल 9 अक्टूबर को ही विश्व डाक दिवस मनाया जाता है. चलिए जानते हैं इस खास अवसर पर दुनिया का पहला तैरता डाकघर के बारे में.

By Shweta Pandey | October 9, 2023 12:41 PM
undefined
World post day 2023: ये हैं दुनिया का पहला तैरता हुआ पोस्ट ऑफिस, आपने देखा क्या? 7

World Post Day 2023: वर्ल्ड पोस्ट डे (World Post Day) आज (9 अक्टूबर 2023) को बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. हर साल 9 अक्टूबर को ही विश्व डाक दिवस मनाया जाता है. चलिए जानते हैं इस खास अवसर पर दुनिया का पहला तैरता डाकघर के बारे में.

World post day 2023: ये हैं दुनिया का पहला तैरता हुआ पोस्ट ऑफिस, आपने देखा क्या? 8

दुनिया का पहला तैरता डाकघर

विश्व डाक दिवस हर साल की तरह इस साल भी 9 अक्टूबर 2023 को बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. लेकिन क्या आपने सोचा है दुनिया में पहला तैरता हुआ डाकघर है. जी हां आपने सही सुना, यह तैरता हुआ डाकघर कही और नहीं बल्कि हमारे भारत देश में है.

Also Read: PHOTOS: ये हैं कानपुर के सबसे सस्ता मार्केट, जहां मात्र 100 रुपये मिल जाएंगे ब्रांडेड कपड़े
World post day 2023: ये हैं दुनिया का पहला तैरता हुआ पोस्ट ऑफिस, आपने देखा क्या? 9

तैरता हुआ डाकघर

दरअसल दुनिया का पहला तैरता हुआ डाकघर भारत के श्रीनगर में स्थित है. यह डाक श्रीनगर के डल झील के पानी पर बना है. पहला पोस्ट ऑफिस है जो तैरता है, इसे देखने के लिए सबसे अधिक पर्यटक आते हैं. यह जम्मू-कश्मीर अगर आप घूमने आ रहे हैं तो तैरता हुआ डाकघर देखना न भूलें.

Also Read: World Cup 2023: आज हैदराबाद में भिड़ेगी न्यूजीलैंड-नीदरलैंड की टीम, मैच के बाद घूमने जाएं इन फेमस जगहों पर
World post day 2023: ये हैं दुनिया का पहला तैरता हुआ पोस्ट ऑफिस, आपने देखा क्या? 10

कब बना तैरता हुआ डाकघर

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में स्थित डल झील काफी फेमस है. इस झील में दुनिया का पहला तैरता हुआ डाकघर भी है. जिसे देखने विदेशी पर्यटक भी आते हैं. इस पोस्ट ऑफिस का निर्माण साल 2011 में हुआ था. यह एक चलता फिरता डाकघर है, जो न केवल स्थानीय लोगों द्वारा पत्रों को पोस्ट करने के लिए बल्कि बड़े पैमाने पर पर्यटकों द्वारा भी देखा जाता है.

World post day 2023: ये हैं दुनिया का पहला तैरता हुआ पोस्ट ऑफिस, आपने देखा क्या? 11

भारत में तैरता हुआ पोस्ट ऑफिस

डल झील में भारत का तैरता हुआ पोस्ट ऑफिस देखने को मिल जाएगा. यह विश्व का पहले ऐसा डाकघर है जो पानी में तैरता है, जिसे देखने के लिए सबसे अधिक पर्यटक आते हैं. इस डाकघरम आपको इंटरनेट सुविधा से लेकर अंतरराष्ट्रीय फोन कॉल तक मिल जाएंगे. इसके अलावा, पोस्ट ऑफिस में एक डाक टिकट संग्रहालय है जिसमें अद्वितीय टिकटों का विशाल संग्रह है. वहीं एक स्मारिका की दुकान है जहां से पोस्टकार्ड, टिकट, स्थानीय आइटम और ग्रीटिंग कार्ड आप खरीद सकते हैं. अगर आप श्रीनगर जा रहे हैं तो यहां जाना बिल्कुल भी न भूलें.

Also Read: World Cup 2023: हैदराबाद में न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स  के बीच टक्कर, मैच के साथ यहां के इन फूड्स को करें ट्राई

Next Article

Exit mobile version