14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश ने बढ़ायी टीम इंडिया की टेंशन, WTC Final में इस बड़े बदलाव के साथ उतरेगी कोहली एंड कंपनी!

ICC WTC Final 2021, Team India Playing 11 : भारतीय टीम ने गुरूवार को ही अंतिम एकादश घोषित कर दिया था जिसमें उसने दो स्पिनरों और तीन तेज गेंदबाजों को जगह दी थी, अब इसमें बदलाव किया जा सकता है.

ICC WTC Final 2021 : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का पहला दिन बारिश का कारण धुल गया. वहीं अब ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि फाइनल मुकाबले का पहला दिन बारिश से धुलने के बाद टीम पहले से घोषित प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है. बता दें कि टीम इंडिया ने इस ऐतिहासिक मुकाबले के लिए एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया था. लेकिन पहले दिन बारिश के कारण मुकाबले का टॉस नहीं हो सका.

भारतीय टीम ने गुरूवार को ही अंतिम एकादश घोषित कर दिया था जिसमें उसने दो स्पिनरों और तीन तेज गेंदबाजों को जगह दी थी. अब बारिश होने के बाद साउथहैम्पटन के कडीशन बदलने के बाद कोहली एंड कंपनी में बदलाव देखा जा सकता है. बारिश बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा में से किसी एक स्पिनर की जगह क्या एक अन्य तेज गेंदबाज को लेगा. हांलाकि फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने कहा कि भारत के पास विकल्प मौजूद है, लेकिन मेरा मानना है टीम में बदलाव नहीं किया जाएगा.

साउथम्पटन को वेन्यू चुनने पर उठे सवाल

साउथम्पटन को फाइनल के मैच स्थल के रूप में चुनने पर भी सवाल उठाये जाने लगे हैं, लेकिन माना जा रहा है कि आइसीसी और इसीबी ने मैच स्थल को अंतिम रूप देने से पहले बीसीसीआइ को विश्वास में लिया था. स्टेडियम में पंचतारा होटल जैसी व्यवस्था है और यहां जैव सुरक्षित वातावरण तैयार करना आसान होता है. इंग्लैंड में मौसम बदलने में समय नहीं लगता और ऐसे में यदि किसी अन्य स्थल पर भी मैच होता, तो इसकी कोई गारंटी नहीं थी कि वहां बारिश नहीं होती.

इंग्लैंड ने पिछले पांच वर्षों में पुरुषों के 32 टेस्ट मैचों की मेजबानी की और इनमें से केवल चार मैच ही ड्रॉ छूटे, जिससे यह कहा जा सकता है कि पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ने के बावजूद फाइनल रोमांचक होने की संभावना है. अब शनिवार को भारतीय समयानुसार दोपहर बाद तीन बजे (स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजकर 30 मिनट) पर खेल शुरू होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें