World Tourism Day 2023: धूमधाम से मनाया जा रहा है विश्व पर्यटन दिवस, आज करें नोएडा के इन बेस्ट जगहों पर विजिट

World Tourism Day Celebrated: विश्व पर्यटन दिवस आज यानी 27 सितंबर को हर साल मनाया जाता है. चलिए जानते हैं नोएडा में घूमने के लिए बेस्ट और खूबसूरत प्लेस के बारे में.

By Shweta Pandey | September 27, 2023 1:42 PM
undefined
World tourism day 2023: धूमधाम से मनाया जा रहा है विश्व पर्यटन दिवस, आज करें नोएडा के इन बेस्ट जगहों पर विजिट 8

World Tourism Day Celebrated: विश्व पर्यटन दिवस आज यानी 27 सितंबर को हर साल मनाया जाता है. इस दिन का उद्देश्य पर्यटन के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और पर्यटन के माध्यम से रोजगार को बढ़ावा देना है. इसकी शुरुआत 1980 में संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (UNWTO) द्वारा की गई थी. चलिए जानते हैं नोएडा में घूमने के लिए बेस्ट और खूबसूरत प्लेस के बारे में.

World tourism day 2023: धूमधाम से मनाया जा रहा है विश्व पर्यटन दिवस, आज करें नोएडा के इन बेस्ट जगहों पर विजिट 9

ब्रह्मपुत्र मार्केट

आज विश्व पर्यटन दिवस है. इस खास मौके पर आप नोएडा के ब्रह्मपुत्र मार्केट घूमने जा सकते हैं. इस मार्केट को बीपी के नाम से भी जाना जाता है. यह नोएडा के सेक्टर 29 में स्थित है. यह खाने के शौकीनों खासकर मांस प्रेमियों के लिए स्वर्ग से कम नहीं है. सूरज ढलने के बाद इस बाज़ार में रौनक आ जाती है. इसके अलावा यहां पर कपड़े किताबें और कई सारी खाद्य पदार्थ बेचने वाली छोटी दुकाने हैं.

World tourism day 2023: धूमधाम से मनाया जा रहा है विश्व पर्यटन दिवस, आज करें नोएडा के इन बेस्ट जगहों पर विजिट 10

द ग्रैंड वेनिस मॉल नोएडा

वैसे तो उत्तर प्रदेश में स्थित नोएडा ट्रैवल के लिए काफी मशहूर है. यहां घूमने के लिए बहुत सारी जगहें हैं जहां आप अपनी फैमिली के साथ जा सकते हैं. उन्हीं जगहों में से एक है द ग्रैंड वेनिस मॉल. यह मॉल वेनिस की थीम पर बना है. यहां आपको वेनिस सिटी का पूरा फील आएगा. यह जगह घूमने के लिए सबसे बेस्ट है.

World tourism day 2023: धूमधाम से मनाया जा रहा है विश्व पर्यटन दिवस, आज करें नोएडा के इन बेस्ट जगहों पर विजिट 11

वर्ल्डस ऑफ़ वंडर वाटर पार्क

नोएडा में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक जगहें हैं. जहां आप अपनी फैमिली और फ्रेंड के साथ सैर करने जा सकते हैं. उन्हीं जगहों में से एक है वर्ल्ड्स ऑफ वंडर वाटर पार्क. यह वाटर पार्क नोएडा के सेक्टर 38A में स्थित है. इसे नोएडा एम्यूजमेंट पार्क (Noida Amusement Park) के नाम से भी जाना जाता है. दूर-दूर से लोग यहां घूमने आते हैं.

World tourism day 2023: धूमधाम से मनाया जा रहा है विश्व पर्यटन दिवस, आज करें नोएडा के इन बेस्ट जगहों पर विजिट 12

बॉटनिकल गार्डन नोएडा

वैसे तो नोएडा में घूमने के लिए बहुत ही खूबसूरत जगहें हैं. जहां आप अपनी फैमिली और फ्रेंड के साथ जा सकते हैं. उन्हीं जगहों में से एक है बॉटनिकल गार्डन. यह नोएडा में एक आकर्षित जगह है. जो प्राकृतिक सौंदर्य और वनस्पति जगत को प्रदर्शित करता है. यहां विभिन्न प्रकार के पौधे और फूल हैं. हर रोज सुबह और शाम लोग यहां सैर करने आते हैं.

Also Read: World Tourism Day 2023, Top 10 Food Centres In UP: उत्तर प्रदेश का फेमस खाना, एक बार जरूर करें ट्राई
World tourism day 2023: धूमधाम से मनाया जा रहा है विश्व पर्यटन दिवस, आज करें नोएडा के इन बेस्ट जगहों पर विजिट 13

DLF Mall

विश्व पर्यटन के खास मौके पर आप अपनी फैमिली के साथ डोएलएफ मॉल घूमने जा सकते हैं. नोएडा में घूमने के लिए बेस्ट डीएलएफ मॉल (DLF Mall) है. बता दें डीएलएफ मॉस नोएडा के सेक्टर 18 में स्थित है. यहां पर आप शॉपिंग कर सकते हैं. इसके अलावा यहां पर किड्स जोन, सिनेमा, कैफे, फूड कोर्ट और रेस ट्रैक एट्रियम के साथ भी है.

Exit mobile version