29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Tourism Day 2023: विदेशियों के बीच काफी फेमस हैं यूपी के ये झरने, एक बार जरूर करें आप भी सैर, देखिए Pics

World Tourism Day 2023: विश्व पर्यटन दिवस हर साल 27 सितंबर को मनाया जाता है. यह दिन पर्यटन को बढ़ावा देने और जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है. इस पर्यटन दिवस पर चलिए जानते हैं उत्तर प्रदेश के फेमस झरनों के बारे में. जहां आपको एक बार जरूर घूमने जाना चाहिए.

Undefined
World tourism day 2023: विदेशियों के बीच काफी फेमस हैं यूपी के ये झरने, एक बार जरूर करें आप भी सैर, देखिए pics 7

World Tourism Day 2023: विश्व पर्यटन दिवस हर साल 27 सितंबर को मनाया जाता है. यह दिन पर्यटन को बढ़ावा देने और जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है. यह दिन 1980 से मनाया जा रहा है. विश्व पर्यटन दिवस की तारीख 1970 में संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (UNWTO) के कानूनों को अपनाने की वर्षगांठ है. विश्व पर्यटन दिवस का उद्देश्य पर्यटन के महत्व और इसके सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और आर्थिक मूल्य के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है. इस पर्यटन दिवस पर चलिए जानते हैं उत्तर प्रदेश के फेमस झरनों के बारे में. जहां आपको एक बार जरूर घूमने जाना चाहिए.

Undefined
World tourism day 2023: विदेशियों के बीच काफी फेमस हैं यूपी के ये झरने, एक बार जरूर करें आप भी सैर, देखिए pics 8

चंदौली

विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर आप चंदौली जा सकते हैं. राजदरी और देवदरी झरने उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में स्थित हैं. ये झरने चंद्र प्रभा नदी पर बने हैं, जो कर्मनाशा की सहायक नदी है. ये झरने लगभग 65 मीटर की ऊंचाई से गिरते हैं. राजदरी और देवदरी झरने एक जलाशय के रूप में बदल चुके हैं. एक किलोमीटर की दूरी पर जंगल में ठीक इसी नाम से चंद्र प्रभा बांध बना दिया गया है. बता दें वाराणसी कैंट स्टेशन से लगभग 70 और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से लगभग 55 किलोमीटर दूर हैं. आप सड़क मार्ग से भी यहां तक पहुंच सकते हैं.

Undefined
World tourism day 2023: विदेशियों के बीच काफी फेमस हैं यूपी के ये झरने, एक बार जरूर करें आप भी सैर, देखिए pics 9

चूना दरी झरना

विश्व पर्यटन के दिन आप अपनी फैमिली के साथ यूपी के चूना दरी झरना घूमने जा सकते हैं. यह झरना मिर्जापुर शहर से 65 किमी दूर घोरावल के पास सोनभद्र जिले में स्थित है. लोग यहां परिवार के साथ पिकनिक मनाने आते हैं. बता दें चूना दरी झरना तक पहुंचने के लिए आपको करीब 2 से ढाई किलोमीटर की ट्रैकिंग करनी पड़ेगी. झरने के चारो ओर हरियाली फैली हुई है. बरसात के समय ऊंचाई पर जाना खतरनाक होता है.

Undefined
World tourism day 2023: विदेशियों के बीच काफी फेमस हैं यूपी के ये झरने, एक बार जरूर करें आप भी सैर, देखिए pics 10

सिद्धनाथ दरी झरना

विश्व पर्यटन दिवस पर आप यूपी के सिद्धनाथ दरी झरना घूमने जा सकते हैं. यह झरना मिर्जापुर उत्तर प्रदेश में स्थित है. यह झरना चुनार शहर से लगभग 21 किलोमीटर और वाराणसी से लगभग 50 किलोमीटर दूर है. झरने के पास बाबा सिद्धनाथ की दरी समाधि है. झरने के चारों ओर पहाड़ियां और पेड़-पौधे हैं जो इसकी सुंदरता को बढ़ाते हैं.

Undefined
World tourism day 2023: विदेशियों के बीच काफी फेमस हैं यूपी के ये झरने, एक बार जरूर करें आप भी सैर, देखिए pics 11
Also Read: ये रहा उत्तर प्रदेश की झांसी में घूमने के लिए पर्यटन स्थल

विंधाम झरना

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में स्थित विंधाम झरना बेहद खूबसूरत है. इसका नाम ब्रिटिश संग्रहकर्ता विंधाम के नाम पर रखा गया है. यह वाराणसी से 90 किमी दूर है. यह झरना आसपास के पर्यटकों के लिए एक पसंदीदा पिकनिक स्थल है. पूरी घाटी हरियाली से भरी हुई है. विंधाम झरना देखने के लिए आप अपनी फैमिली के साथ जा सकते हैं.

Undefined
World tourism day 2023: विदेशियों के बीच काफी फेमस हैं यूपी के ये झरने, एक बार जरूर करें आप भी सैर, देखिए pics 12

लखनिया दरी

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में स्थित लखनिया दरी झरना है. यह अहरौरा शहर से लगभग 8 किलोमीटर दूर है. वाराणसी से यह लगभग 55 किलोमीटर दूर है. लखनिया दरी ऊंची पहाड़ियों, हरे भरे पेड़ों, झरनों और पानी के मनोरम दृश्यों के लिए प्रसिद्ध है. बारिश के मौसम में पहाड़ों से रिसता पानी झरने का रूप ले लेता है. लखनिया दरी तक वाराणसी या चुनार से आसानी से पहुंचा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें