22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Tourism Day 2023, Top 5 Mountains of Uttar Pradesh: यहां देखिए यूपी के टॉप 5 माउंटेन की तस्वीर

World Tourism Day 2023: विश्व पर्यटन दिवस हर साल 27 सितंबर को मनाया जाता है. हम आपको बताएंगे विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश (UP) में फेमस माउंटेन के बारे में. जहां आपको एक बार जरूर घूमने जाना चाहिए.

Undefined
World tourism day 2023, top 5 mountains of uttar pradesh: यहां देखिए यूपी के टॉप 5 माउंटेन की तस्वीर 7

World Tourism Day 2023: विश्व पर्यटन दिवस हर साल 27 सितंबर को मनाया जाता है. यह दिन पर्यटन के महत्व और इसके सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और आर्थिक मूल्य के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है. इसकी शुरुआत 1980 में संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (UNWTO) द्वारा की गई थी. हम आपको बताएंगे विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश (UP) में फेमस माउंटेन के बारे में. जहां आपको एक बार जरूर घूमने जाना चाहिए.

Undefined
World tourism day 2023, top 5 mountains of uttar pradesh: यहां देखिए यूपी के टॉप 5 माउंटेन की तस्वीर 8

अमसोट चोटी (Amsot Peak)

इस विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर अगर आप यूपी में रहते हैं तो अमसोट चोटी का सैर कर सकते हैं. यह शिखर उत्तर प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी है. यह 957 मीटर (3,140 फीट) ऊंची है, जो शिवालिक पहाड़ियों का एक हिस्सा है. बता दें कि अमसोट चोटी उत्तराखंड की सीमा पर स्थित है.1931 में एक ब्रिटिश अभियान दल ने चोटी पर पहली बार सफल चढ़ाई की थी.

Undefined
World tourism day 2023, top 5 mountains of uttar pradesh: यहां देखिए यूपी के टॉप 5 माउंटेन की तस्वीर 9

उत्तर प्रदेश का फेसम माउंटने कोटादेई शिखर (Kotadei Hill)

उत्तर प्रदेश का फेमस माउंटने कोटादेई पहाड़ी है. इसकी ऊंचाई 596 मीटर है और यह देवदाद और चिचली इलाकों के पास स्थित है. पहाड़ी की प्रमुखता 361 मीटर है. बता दें दूर-दूर से लोग यहां घूमने आते हैं.

Undefined
World tourism day 2023, top 5 mountains of uttar pradesh: यहां देखिए यूपी के टॉप 5 माउंटेन की तस्वीर 10

बसई पठार (Basāi Pathār)

विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश में स्थित बसई पठार घूमने जा सकते हैं. यह एक पहाड़ी है, जो लाखनजीर और कुर्रत के पास स्थित है. पहाड़ी की ऊंचाई 591 मीटर है. बसई पठार के निर्देशांक 24° 15′ 27″ उत्तर, 78° 52′ 1″ पूर्व हैं. यह लाखनजीर आरक्षित वन से 2.8 किमी (1.7 मील) दूर है. शब्द “पत्थर” मराठी शब्द “टेबललैंड” या गुजराती शब्द “पत्थर” से आया है.

Undefined
World tourism day 2023, top 5 mountains of uttar pradesh: यहां देखिए यूपी के टॉप 5 माउंटेन की तस्वीर 11

यूपी का कारी पत्थर (Kāri Pathā)

कारी पत्थर भारत के उत्तर प्रदेश में एक पहाड़ी है. यह पाप्रो और सकरा के पास स्थित है। यह पहाड़ी समुद्र तल से 574 मीटर ऊपर है. कारी पथार भारत के एक पर्वत का नाम भी है. यह समुद्र तल से 596 मीटर ऊपर है और इसका उभार 55 मीटर है.

Also Read: World Tourism Day 2023, Top 10 Food Centres In UP: उत्तर प्रदेश का फेमस खाना, एक बार जरूर करें ट्राई
Undefined
World tourism day 2023, top 5 mountains of uttar pradesh: यहां देखिए यूपी के टॉप 5 माउंटेन की तस्वीर 12

मंजपारा पहाड़ (Manjpāra Pahār)

यूपी में स्थित मंजपारा पहाड़ है. यह पटना और रामगढ़ा के पास स्थित है. यह पहाड़ी समुद्र तल से 553 मीटर ऊपर है. यह महरोनी का तीसरा सबसे ऊँचा पर्वत है. यह जगह बेहद खूबसूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें