24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस, पर्यटन में हो रहा संभावनाओं का विस्तार, यहां से करें पढ़ाई

भारत में आयोजित किये गये जी-20 शिखर सम्मेलन को आधार बना कर पर्यटन मंत्रालय इस साल को 'विजिट इंडिया ईयर 2023' के रूप में मना रहा है. इसका उद्देश्य दुनिया भर के पर्यटकों को भारत की यात्रा के लिए प्रोत्साहित करना है. वर्ष 2022 में करीब 62 लाख विदेशी पर्यटकों ने भारत की यात्रा की...

भारत में आयोजित किये गये जी-20 शिखर सम्मेलन को आधार बना कर पर्यटन मंत्रालय इस साल को ‘विजिट इंडिया ईयर 2023’ के रूप में मना रहा है. इसका उद्देश्य दुनिया भर के पर्यटकों को भारत की यात्रा के लिए प्रोत्साहित करना है. वर्ष 2022 में करीब 62 लाख विदेशी पर्यटकों ने भारत की यात्रा की, यह देश में आये पर्यटकों की संख्या में चार गुना वृद्धि है. यह वृद्धि देश में पर्यटन उद्योग के विस्तार को दर्शाती है. पर्यटन एक बड़ा कार्यक्षेत्र है, आप अगर एक संभावनाओं भरे क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो जाने पर्यटन उद्योग में कैसे बढ़ सकते हैं आगे… 

भारत में पर्यटन उद्योग ने पिछले 2 वर्षों में एक उल्लेखनीय परिवर्तन का अनुभव किया है और वर्ष 2027 तक भारत में घरेलू पर्यटकों की संख्या 300 मिलियन तक पहुंचने की उम्मीद है.

‘देखो अपना देश’, वीजा प्रक्रियाओं के सरलीकरण और पर्यटन से संबंधित बुनियादी ढांचे में निवेश जैसी योजनाओं ने इस क्षेत्र के विकास को प्रेरित किया है. 

पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने एक नयी पर्यटन नीति 2023 का मसौदा तैयार किया है. इससे भारत में पर्यटन क्षेत्र को नया रूप मिलने की उम्मीद है. केंद्र सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने भारत को दुनिया भर में डेस्टिनेशन वेडिंग का सबसे बड़ा केंद्र बनाने के लिए अभियान की भी शुरुआत की है. केंद्रीय बैंक आरबीआई ने भी पर्यटन में बढ़ोतरी के लिए एक पहल की है, जिससे जी-20 देशों से भारत आनेवाले विदेशी यात्री यूपीआई के जरिये भुगतान कर सकेंगे. इस सुविधा की शुरुआत देश के चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों से की गयी है. वहीं इस बार के बजट में पर्यटन मंत्रालय को 2400 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. इसमें से 1742 करोड़ रुपये पर्यटन के बुनियादी ढांचे के विकास पर खर्च किया जायेगा और 242 करोड़ रुपये प्रचार और ब्रांडिंग पर खर्च होंगे. स्वदेश दर्शन स्कीम के लिए 1412 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से की जा रही इतनी सारी पहल इस क्षेत्र में रोजगार के मौकों में बढ़ोतरी की संभावना भी व्यक्त करती है.

पर्यटन है एक बड़ा कार्यक्षेत्र
टूरिज्म इंडस्ट्री में ट्रेवल प्लानिंग, कस्टमर सर्विस, ट्रेवल एडमिनिस्ट्रेशन, टूरिज्म ऑफिसर, ट्रेवल कंसल्टेंट, हॉलिडे एडवाइजर, क्रूज मैनेजर आदि के तौर पर करियर बना सकते हैं. इंडिया टूरिज्म एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, राज्यों के स्टेट टूरिज्म बोर्ड एवं टूरिज्म डेवलपमेंट एंड कॉरपोरेशन इंडियन रेलवे के आईआरसीटीसी के टूरिज्म ऑपरेशन डिवीजन आदि में जॉब कर सकते हैं.

कर सकते हैं ये कोर्स
किसी भी विषय से बारहवीं करने के बाद बीए इन ट्रेवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट, बीए इन हॉस्पिटैलिटी, ट्रेवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट, बीएससी ट्रेवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट, बीएससी इन हॉस्पिटैलिटी एंड ट्रेवल मैनेजमेंट, बीबीए इन ट्रेवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट आदि में से कोई एक कोर्स कर पर्यटन के क्षेत्र में दािखल हो सकते हैं. आप ट्रेवल एवं टूरिज्म में एमबीए या ट्रेवल, टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट में पीजीडीएम कर लेते हैं, तो अपने करियर को एक मजबूत आधार दे सकते हैं. 

टूरिज्म मैनेजर : पर्यटन प्रबंधक विभिन्न लक्षित बाजारों की पहचान कर ग्राहकों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उचित पैकेज डिजाइन करते हैं. एक प्रोफेशनल के तौर पर टूरिज्म मैनेजर टूर पैकेज बनाने से लेकर उसकी बिक्री एवं खरीद तक कई जिम्मेदारियां निभाते हैं. यात्रियों का मार्गदर्शन एवं सहायता करने के साथ विभिन्न एडवरटाइजिंग मैथड के जरिये पर्यटन को बढ़ावा देने जैसे कई कार्य इनके जिम्मे होते हैं.

Also Read: नाबार्ड के इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तिथि 23 सितंबर, nabard.org पर आवेदन करें
Also Read: CLAT 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी, क्लैट के लिए ऐसे करें मुकम्मल तैयारी
Also Read: MPPSC PCS Recruitment 2023: इतने पदों के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, 12 दिसंबर को होगी परीक्षा
Also Read: Sarkari Naukri-Result 2023 Live: बिहार झारखंड में सरकारी नौकरी की बंपर बहाली, देखें अन्य वैकेंसी डिटेल
Also Read: NEET SS 2023 एडमिट कार्ड आज natboard.edu.in पर जारी, कैसे करें डाउनलोड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें