11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Youth Boxing Championships: 7 भारतीय मुक्केबाजों ने पदक किये पक्के, सेमीफाइनल में बनायी जगह

भारत के सात मुक्केबाजों ने 2022 वर्ल्ड यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में पदक पक्के कर लिये हैं. सभी सात मुक्केबाजों ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. युवा मुक्केबाज एशियन चैम्पियन रवीना, विश्वनाथ सुरेश और वंशज इनमें तीन बड़े नाम हैं.

मौजूदा युवा एशियाई चैम्पियन रवीना, विश्वनाथ सुरेश और वंशज उन सात भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने स्पेन के ला नुसिया में चल रही विश्व युवा पुरुष एवं महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बनाकर पदक पक्के किये. अंतिम चार में जगह बनाने वाले अन्य भारतीय खिलाड़ियों में भावना शर्मा (48 किग्रा), कुंजारानी देवी थोंगम (60 किग्रा), लशु यादव (70 किग्रा) और आशीष (54 किग्रा) शामिल हैं.

चार महिला मुक्केबाज सर्वसम्मति से जीते

इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए भारत की चार महिला खिलाड़ियों ने क्वार्टर फाइनल में अपने मुकाबले 5-0 के समान अंतर से जीते. रवीना ने जहां 63 किग्रा मुकाबले में रोमानिया की एलेक्जेंड्रा क्रेटू को हराया, वहीं भावना ने वेनेजुएला की एविमिर ब्रिटो को, कुंजारानी ने कजाकिस्तान की एगेरिम कबदोल्डा को और लशू ने मैक्सिको की ज़ुजेट हर्नांडेज का शिकस्त दी.

Also Read: Youth World Boxing: महिला बॉक्सर लशू यादव क्वार्टर फाइनल में, चार और भारतीय मुक्केबाज अगले राउंड में
केवल एक महिला मुक्केबाज को मिली हार

भारतीय महिला खिलाड़ियों में केवल ग्रिविया देवी हुइड्रोम (54 किग्रा) को ही हार का सामना करना पड़ा. उन्हें कजाकिस्तान की एलिना बजरोवा से 5-0 से पराजित किया. इस बीच भारतीय पुरुषों के लिए यह मिश्रित सफलता वाला दिन रहा. भारत के पांच पुरुष मुक्केबाजों में से तीन ने सेमीफाइनल में जगह बनायी. विश्वनाथ (48 किग्रा) और वंशज (63.5 किग्रा) ने क्रमशः ऑस्ट्रेलिया के जे केर और किर्गिस्तान के उमर लिवाजा पर सर्वसम्मत फैसले से जीत दर्ज की.

दो पुरुष मुक्केबाज हारे

आशीष ने स्कॉटलैंड के आरोन कुलेन को 4-3 से हराया. इस मुकाबले की समीक्षा की गयी जिसके बाद भारतीय मुक्केबाज के पक्ष में फैसला सुनाया गया. भारतीय पुरुष मुक्केबाजों में दीपक (75 किग्रा) और मोहित (86 किग्रा) क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ पाये. सेमीफाइनल बुधवार को जबकि फाइनल शुक्रवार और शनिवार को होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें