25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aadhaar की सिक्योरिटी को लेकर हैं परेशान ? इन स्टेप्स को फॉलो कर इसे करें लॉक

UIDAI आपके आधार नंबर की सिक्योरिटी को बढ़ाने और आपके आधार नंबर को लॉक करके आपको कंट्रोल प्रोवाइड करने के लिए एक मैकेनिज्म प्रोवाइड करता है. इसका इस्तेमाल कर आप अपने आधार को आसानी से लॉक कर सकते हैं.

Aadhaar Locking Mechanism: सरकार की तरफ से जारी किये गए डॉक्युमेंट्स में से आधार कार्ड भी एक काफी जरूरी डॉक्युमेंट माना जाता है. आज के समय में यह केवल एक पहचान पत्र ह नहीं रह गया है बल्कि, अन्य कई तरह की चीजों के लिए इसका इस्तेमाल किया जाने लगा है. चाहे बात एक नया सी कार्ड जारी करने की हो य फिर बैंक अकाउंट खुलवाने की, एक आधार कार्ड का लगभग सभी जगह किया जाने लगा है. आज इस स्टोरी में हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह से अपने आधार को सुरक्षित रख सकते हैं और उसे उसे कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो कर लॉक और अनलॉक कर सकते हैं. बता दें आपकी आधार इन्फॉर्मेशन की सुरक्षा और धोखाधड़ी के जोखिम को कम करने के लिए, कुछ उपाय करना बेहद जरूरी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आपके फिंगरप्रिंट्स और अन्य बायोमेट्रिक डेटा का अनधिकृत ऑथेंटिकेशन के लिए गलत इस्तेमाल नहीं किया जा सके. किसी भी अनधिकृत लेनदेन के लिए अपने बैंक स्टेटमेंट की रेगुलर तौर पर निगरानी करना और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत अपने बैंक को रिपोर्ट करना भी काफी जरुरी है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) आपके आधार नंबर की सिक्योरिटी बढ़ाने और यूआईडीएआई वेबसाइट या एमआधार ऐप के माध्यम से आपके आधार नंबर को लॉक करके आपको कंट्रोल पप्रोवाइड करने के लिए एक मैकेनिज्म भी प्रोवाइड करता है. तो चलिए इस मैकेनिज्म के बारे में विस्तार से जान लेते हैं.

आधार लॉक करने से क्या होगा?

अपने आधार (UID) को लॉक करने का मतलब है कि आप बायोमेट्रिक्स, डेमोग्राफिक्स या OTP मोड के लिए यूआईडी, यूआईडी टोकन, या वर्चुअल आईडी (VID) का इस्तेमाल करके किसी भी प्रकार के ऑथेंटिकेशन के लिए इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. अगर आप अपना आधार (यूआईडी) अनलॉक करना चाहते हैं, तो आप यूआईडीएआई वेबसाइट या एमआधार ऐप के माध्यम से लेटेस्ट वीआईडी का इस्तेमाल करके ऐसा कर सकते हैं. एक बार जब आपका आधार (यूआईडी) अनलॉक हो जाता है, तो आप इसे यूआईडी, यूआईडी टोकन और वीआईडी का इस्तेमाल करके ऑथेंटिकेशन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा, इंडिविजुअल्स को अपने बैंकों के माध्यम से ट्रांजैक्शन अलर्ट भी सेट करना चाहिए. यह उनके अकाउंट में किसी भी गतिविधि पर रियल टाइम अपडेट प्रदान करेगा, जिससे किसी भी संदिग्ध लेनदेन का शीघ्र पता लगाने और समाधान करने की अनुमति मिलेगी. इसके अलावा, यूआईडीएआई और उनके बैंक द्वारा प्रोवाइड किए गए लेटेस्ट सिक्योरिटी मेजर्स और प्रैक्टिसेज के बारे में सूचित रहना भी जरुरी है.

Also Read: नुकसान से है बचना ? ऑनलाइन प्लैटफॉर्म्स से स्मार्टफोन खरीदने से पहले ध्यान में रखें ये बातें
आधार को कैसे करें लॉक?

अपना यूआईडी लॉक करने के लिए आपके पास 16 डिजिट्स का वीआईडी नंबर होना अनिवार्य है, जो लॉक करने की प्रक्रिया के लिए काफी जरुरी है और इसके बिना आप अपना आधार लॉक भी नहीं कर पाएंगे. अगर आपके पास वीआईडी नहीं है, तो आप SMS सेवा या यूआईडीएआई वेबसाइट के माध्यम से एक वीआईडी बिना किसी परेशानी के ​​जनरेट कर सकते हैं.

इन स्टेप्स को फॉलो कर लॉक करें अपने आधार

SMS सर्विस का इस्तेमाल कर अपने आधार लॉक करने के लिए बताये गए फॉर्मेट में 1947 पर एक एसएमएस भेजें: GVID [आपके यूआईडी के अंतिम 4 या 8 डिजिट्स]. उदाहरण के लिए, GVID 6789.

वहीं, अगर आप वेबसाइट का इस्तेमाल कर आधार लॉक करना चाहते हैं तो, सबसे पहले (https://resident.uidai.gov.in/aadhaar-lockunlock) पर विजिट करें.

इसके बाद आपको My Aadhaar टैब के अंतर्गत, आधार लॉक और अनलॉक सर्विसेज को चुन लेना होगा.

UID लॉक रेडियो बटन को चुन लें

अपने लेटेस्ट डिटेल्स के आधार पर अपना यूआईडी नंबर, पूरा नाम और पिन कोड दाखिल कर दें.

सिक्योरिटी कोड दाखिल करें

Send OTP या फिर TOTP पर क्लिक कर दें , उसके बाद submit ऑप्शन पर क्लिक का दें.

आधार को कैसे करें अनलॉक

अपने आधार को अनलॉक करने के लिए सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट https://resident.uidai.gov.in/aadhaar-lockunlock पर विजिट कर लें.

इसके बाद आपको Unlock रेडियो बटन पर क्लिक कर देना होगा.

इसके बाद आपको लेटेस्ट 16 डिजिट VID और सिक्योरिटी कोड को दाखिल कर देना होगा.

Send OTP या फिर TOTP पर क्लिक कर दें, उसके बाद submit ऑप्शन पर क्लिक कर दें.

इसके बाद आपका आधार अनलॉक हो जाएगा.

Also Read: ALERT: हाई रिटर्न के वादे पर 3 एंड्रॉयड ऐप्स ने कर डाला 150 करोड़ का फ्रॉड; कहीं आप भी तो झांसे में नहीं आये?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें