गोरखपुर: राम जानकी मंदिर में हनुमान जयंती पर किया गया पूजा अर्चन, विशाल भंडारे का हुआ आयोजन
गोरखपुर के खजनी क्षेत्र के पीडिया में हनुमान जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई. प्राचीन राम जानकी मंदिर के प्रांगण में प्रजापति समाज के लोगों ने मंदिर प्रशासन के सहयोग से हनुमान जयंती का आयोजन किया है.
गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आज हनुमान जयंती के अवसर पर जगह-जगह भजन कीर्तन और पूजा अर्चन चल रहा है. कई जगह पर शाम को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है जिसकी तैयारी मंदिर के कार्यकर्ता कर रहे हैं. वहीं गोरखपुर के खजनी क्षेत्र के पीडिया में हनुमान जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई. प्राचीन राम जानकी मंदिर के प्रांगण में प्रजापति समाज के लोगों ने मंदिर प्रशासन के सहयोग से हनुमान जयंती का आयोजन किया है. जहां पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया है. इस अवसर पर क्षेत्र के साधु, संत और महात्मा लोगों ने पहुंच कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया.
यहां सैकड़ों वर्षों से रामनवमी और हनुमान जयंती पर होते हैं कार्यक्रम
आपको बता दें कि गोरखपुर के खजनी क्षेत्र के पीडिया गांव में प्राचीन राम जानकी मंदिर है. जहां पर सैकड़ों वर्षों से रामनवमी और हनुमान जयंती पर बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है साथ में विशाल भंडारे का भी आयोजन होता है. गुरुवार को हनुमान जयंती के अवसर पर मंदिर के प्रधान पुजारी महंत राम अवतार दास और प्रजापति समाज के लोगों के सहयोग से हवन पूजन हुआ और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया. जिसमें क्षेत्र के संत समाज, महात्मा,लोगो ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया और वह पर भारी संख्या में लोग इस पूजा में भंडारे में शामिल हुएं.
राम जानकी मंदिर में पूरी होती है मनोकामना
भंडारा से पहले इस कार्यक्रम में प्रजापति समाज के महामंत्री हुकुम चंद प्रजापति और उनके सहयोगी द्वारा साधु संतों का स्वागत कर उन्हें अन्य वस्त्रों दिया गया और प्रसाद ग्रहण कराया गया. इस मौके पर मंदिर के प्रधान पुजारी रामअवतार दास ने कहा कि राम जानकी मंदिर इस क्षेत्र में काफी प्रसिद्ध है. यहां जो भी भक्त अपनी मनोकामना लेकर आता है उसकी मनोकामना पूरी होती है. यहां पूजा एवं भंडारे का कार्यक्रम बहुत समय से चलता आ रहा है.दूर दूर से लोग यहां राम जानकी का दर्शन करने के लिए आते हैं.
रिपोर्ट– कुमार प्रदीप, गोरखपुर
Also Read: सीएम योगी करेंगे गोरखपुर में 1045 करोड़ की 258 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास