छत्रसाल स्टेडियम में हुए झगड़े में एक पहलवान की कथित हत्या के आरोप में दो बार के ओलंपिक पदक विजेता रेसलर सुशील कुमार इस समय दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में हैं. कोर्ट ने पहलवान को 6 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया. मालूम हो गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें रविवार को कोर्ट में हाजिर किया और 12 दिनों की कस्टडी की मांग की थी. जिसके बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था.
इधर मृतक पहलवान सागर धनखड़ के पिता ने मीडिया के सामने कहा, सुशील कुमार के खिलाफ उनके पास पुख्ता सबूत हैं. उन्होंने कहा, मुझे कानून पर पूरा भरोसा है कि रेसलर को कड़ी से कड़ी सजा मिलगी.
Wrestler Sushil Kumar sent to 6-day police custody in killing of 23-year-old Sagar Rana at Chhatrasal Stadium
— ANI (@ANI) May 23, 2021
There is strong evidence against him (Sushil Kumar), severe punishment should be given to him. I have full faith in law: Ashok, (deceased) Sagar's father pic.twitter.com/T45gpDQ47O
— ANI (@ANI) May 23, 2021
मालूम हो सागर की हत्या के बाद सुशील कुमार और उनके साथी फरारा चल रहे थे. लेकिन दिल्ली पुलिस की टीम ने उन्हें रविवार को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सुशील को मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में हाजिर किया, जहां कोर्ट से 12 दिनों की हिरासत की मांग की. पुलिस उपायुक्त पी एस कुशवाह ने बताया कि सुशील कुमार और उनके सहयोगी अजय उर्फ सुनील को मुंडका से गिरफ्तार किया गया.
Also Read: भारत का सबसे अधिक पढ़ा-लिखा क्रिकेटर, डिग्री ऐसी की ISRO और NASA में मिल जाए नौकरी
कोर्ट ने सुशील को अग्रिम जमानत देने से कर दिया था इनकार
इससे पहले 18 मई को दिल्ली की एक कोर्ट ने रेसलर को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया था. कोर्ट ने कहा था कि सुशील कुमार के खिलाफ लगाये गये आरोप गंभीर हैं, इसलिए अग्रिम जमानत नहीं दिया जा सकता.
क्या है मामला
पुलिस के अनुसार सुशील कुमार और कुछ अन्य पहलवानों द्वारा 4 मई की रात को नयी दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम परिसर में कथित रूप से की गयी मारपीट में सागर धनखड़ की मौत हो गयी थी. जबकि सागर के दोस्त सोनू तथा अमित कुमार घायल हो गये थे.
Posted By – Arbind Kumar Mishra