Wrestlers Protest: विनेश फोगाट सहित कई भारतीय महिला पहलवानों ने WFI अध्यक्ष पर लगाया शारीरिक शोषण का आरोप

Wrestlers Protest at Jantar Mantar: भारतीय पहलवानों ने दिल्ली में जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करते हुए डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक समेत कई रेसलर कुश्ती महासंघ (WFI) के खिलाफ धरना पर हैं.

By Sanjeet Kumar | January 18, 2023 1:26 PM

Wrestlers Protest at Jantar Mantar: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के खिलाफ बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगट और अन्य पहलवानों ने मोर्चा खोल दिया है. पहलवान विनेश फोगाट ने WFI अध्यक्ष पर गंभीर लगाये हैं, उन्होंने मीडिया के सामने कहा कि कोच महिलाओं का शारीरिक शोषण करते हैं. विनेश ने कहा कि ऐसी कई लड़कियां हैं जिनका अध्यक्ष शारीरिक शोषण कर चुके हैं. फेडरेशन में कुछ अध्यक्ष के चहेते हैं, जो महिला कोच का भी शोषण करते हैं. अगर हमारे साथ कुछ भी गलत हुआ तो उसके लिए अध्यक्ष ही जिम्मेदार होंगे. विनेश ने कहा कि पीएम के पास हमसे मिलने का समय है, लेकिन अध्यक्ष के पास नहीं है.

डब्ल्यूएफआई पर कई गंभीर आरोप लगाये.

भारतीय रेसलर बुधवार को कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के तानाशाही रवैये के खिलाफ दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरने पर बैठ गये. खिलाड़ियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए डब्ल्यूएफआई पर कई गंभीर आरोप लगाये. उनका आरोप है कि मनमाने नियमों और विनियमों के माध्यम से पहलवानों का उत्पीड़न किया जा रहा है. दिग्गज पहलवानों ने कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण के खिलाफ ट्विटर पर बॉयकॉट WFI प्रेसिडेंट का ट्रेंड चला रहे हैं. कुश्ती के दिग्गजों ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.


अब हमें लड़ना है, हम पीछे नहीं हटेंगे: बजरंग पुनिया

बजरंग, विनेश, रियो ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक, विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता सरिता मोर, संगीता फोगाट, सत्यव्रत मलिक, जितेंद्र किन्हा और राष्ट्रमंडल खेल पदक विजेता सुमित मलिक जंतर मंतर पर धरने पर बैठे 30 पहलवानों में हैं. बजरंग पुनिया ने ट्विटर पर लिखा, ‘फेडरेशन का काम खिलाड़ियों को सपोर्ट करना, उनकी खेल जरूरतों का ध्यान रखना है. अगर कोई समस्या है तो उसे सुलझाना होगा. लेकिन महासंघ ही समस्या खड़ी करे तो क्या करें? अब हमें लड़ना है, हम पीछे नहीं हटेंगे.’


फेडरेशन ने हमें नीचा दिखाने के अलावा कुछ नहीं किया

वहीं ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक ने ट्वीट कर लिखा, ‘खिलाड़ी देश के लिए पदक जीतने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन फेडरेशन ने हमें नीचा दिखाने के अलावा कुछ नहीं किया है. मनमाना कानून लागू करके खिलाड़ियों को परेशान किया जा रहा है. जबकि संगीता ने कहा, ‘खिलाड़ी स्वाभिमान चाहता है और ओलंपिक और बड़े खेलों की तैयारी पूरे जोश के साथ करता है, लेकिन अगर महासंघ उसका साथ नहीं देता है तो मनोबल टूट जाता है, लेकिन अब हम झुकेंगे नहीं, अपने अधिकारों के लिए लड़ेंगे.’


डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष की तानाशाही नहीं चलेगी

आपको बता दें कि ब्रजभूषण शरण सिंह 2011 से डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष हैं और फरवरी 2019 में लगातार तीसरी बार चुने गये. पहलवानों ने अपनी शिकायतों या मांगों के बारे में विस्तार से नहीं बताया, लेकिन यह स्पष्ट है कि वे डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष और कैसरगंज से भाजपा सांसद सिंह के रवैये से आजिज आ चुके हैं. वहीं अंशु मलिक, संगीता फोगाट और अन्य पहलवानों ने भी हैशटैग बायकॉट डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष ट्वीट करके पीएमओ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को टैग किया है .

Next Article

Exit mobile version