Wrestlers Protest: पहलवानों से बातचीत को तैयार केंद्र सरकार, अनुराग ठाकुर के आवास पहुंचे बजरंग और साक्षी

Anurag Thakur: केंद्र सरकार पहलवानों के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हो गई है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी दी है कि पहलवानों को मुद्दे पर चर्चा करने के लिए बुलावा भेजा है. यह बयान उस समय आया है, जब पहलवान बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट रेलवे की अपनी नौकरी पर वापस लौट गये हैं.

By Sanjeet Kumar | June 7, 2023 11:32 AM

Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवानों का विरोध-प्रदर्शन जारी है. पहलवान अपनी नौकरी पर लौटे जरूर हैं लेकिन वे आंदोलन से अगल नहीं हुए हैं. इस बीच केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रदर्शनकारी पहलवानों को मीटिंग के लिए बुलाया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार पहलवानों की मांगों पर बातचीत करने के लिए तैयार है. ओलंपियन पहलवान बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और किसान नेता राकेश टिकैत दिल्ली में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के आवास पहुंच गए हैं.

सरकार पहलवानों के साथ चर्चा करने के लिए तैयार: अनुराग ठाकुर

केंद्रीय खेल मंत्री का यह बयान उस समय आया है, जब पहलवान बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट बृजभूषण शरण सिंह के विरोध प्रदर्शन को जारी रखते हुए रेलवे की अपनी नौकरी पर वापस लौट गये हैं. अनुराग ठाकुर ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा, ‘सरकार पहलवानों के साथ उनके मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार है. मैंने एक बार फिर से पहलवानों को इसके लिए आमंत्रित किया है.’


हमारी प्रमुख मांग बृजभूषण की गिरफ्तारी है: साक्षी

खेल मंत्री के आवास पहुंचे से पहले साक्षी मलिक ने एक बयान में कहा कि, ‘हम देखेंगे कि सरकार हमें क्या प्रस्ताव देती है. हमारी प्रमुख मांग बृजभूषण की गिरफ्तारी है. अगर हमें सरकार का प्रस्ताव पसंद आता है, तो हम खाप नेताओं से सलाह लेंगे. हम सरकार के XYZ प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करेंगे. हम अपना आंदोलन खत्म नहीं करेंगे.’

बृजभूषण के खिलाफ इस धाराओं में FIR

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मामले में दो एफआईआर दर्ज किए गए हैं. दोनों FIR में IPC की धारा 354, धारा 354डी और धारा 34 के तहत शिकायत की गई है. इसमें एक से तीन साल की जेल की सजा का प्रावधान है. पहले FIR में 6 पहलवानों ने आरोप लगाया है. आपको बता दें कि ओलंपियन बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगट यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह को हटाने और उनकी गिरफ्तारी के लिए इस साल की शुरुआत से दिल्ली में धरना-विरोध कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version