Loading election data...

Wrestlers Protest: पहलवानों का अल्टीमेटम खत्म, आज रोहतक में खाप महापंचायत, 23 को इंडिया गेट पर कैंडल मार्च

Wrestlers Protest: दिल्ली के जंतर-मंतर पर चल रहे पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर रविवार (21 मई) को रोहतक में एक महापंचायत का आयोजन होने वाला है. इसमें आंदोलन के आगे की रणनीति पर चर्चा की होगी. पहलवानों ने चेतावनी दी है कि अगर खाप पंचायते उनके लिए कोई निर्णय करेगी तो इससे देश को नुकसान हो सकता है

By Sanjeet Kumar | May 21, 2023 11:24 AM

Wrestlers Protest at Jantar Mantar: भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर चल रहे पहलवानों के प्रदर्शन के लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. पहलवानों के आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए रविवार (21 मई ) को हरियाणा में सभी खापों की महापंचायत होगी. इससे पहले धरनास्थल पर 7 मई को खाप पंचायत हुई थी. जिसमें दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार को 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया गया था. वहीं पहलवानों ने 23 अप्रैल को धरने का एक महीना पूरा होने पर इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकालने का ऐलान किया है.

सरकार को पहलवानों की कड़ी चेतावनी

बता दें कि बजंरग पुनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक समेत भारत के कई शीर्ष पहलवान जंतर मंतर पर लगभग चार सप्ताह से डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी की मांग के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने शनिवार को चेतावनी देते हुए कहा कि बृजभूषण शरण के खिलाफ सरकार के तरफ से कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण खाप पंचायत ऐसा फैसला ले सकती है, जो शायद ‘देश के हित में नहीं होगा.’

रोहतक में होगी खापों की महापंचायत

खाप पंचायत का आयोजन भी रोहतक में होना है, जिसमें साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट में से कोई एक रोहतक जाएगा. रोहतक में पहलवानों की ओर से बनाई गई कमेटी के लोग और खाप पंचायत के प्रमुख के साथ समर्थक रहेंगे. ये मीटिंग सुबह 11 बजे होनी है और इसके बाद मीडिया से बातचीत की जाएगी. विनेश फोगाट ने कहा कि ‘जितने भी लोग समर्थन में आ रहे हैं, वह खाप पंचायत में जाएंगे. हमारे बड़े-बुजुर्ग आगे का निर्णय लेंगे. वह बहुत बड़ा निर्णय हो सकता है. वह देश के लिए अच्छा नहीं होगा. अगर पंचायत कोई बड़ा निर्णय लेगी तो उसमें देश की हानि होने वाली है क्योंकि इतने सारे लोग गुस्से में हैं, अगर कोई भी काम करेंगे तो इसमें खिलाड़ियों का तो नुकसान हो रहा है. सामान्य लोगों का भी नुकसान हो रहा है.’

23 मई को इंडिया गेट पर कैंडल मार्च

ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया ने कहा कि देश का यह पहला ऐसा मामला है, जिसमें पॉक्सो का केस होने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है. 23 मई को शाम 4 बजे हम इंडिया गेट पर बड़ा कैंडल मार्च निकालेंगे. पूरे देशवासियों से अपील है कि वह शांतिपूर्वक कैंडल मार्च में हिस्सा लें. 21 मई को महापंचायत है. उसमें बड़े-बुजुर्ग आंदोलन की रूपरेखा तय करेंगे. विनेश ने कहा, ‘हम मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च हर जगह न्याय के लिए अपना संदेश लेकर जाएंगे.’

आईपीएल मैच देखने से रोकने का आरोप

पहलवानों ने दिल्ली पुलिस पर अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल मैच देखने से रोकने का आरोप लगाया है. पहलवानों ने दावा किया कि वह सिर्फ मैच देखने के लिए गए थे, लेकिन टिकट होने के बावजूद उन्हें मैच देखने से रोका गया. जंतर-मंतर पर मीडिया से बात करते हुए बजरंग पूनिया ने कहा कि ‘हम नियम का पालन करके मैच देखने जा रहे थे. हमारे पास ऐसी कोई चीज नहीं थी कि प्रदर्शन के लिए जा रहे हों. सिर्फ पहलवानों के साथ खड़े संदेश वाली टीशर्ट पहनी थी. उसके बावजूद दिल्ली पुलिस ने रोक दिया.’ वहीं, दिल्ली पुलिस ने पहलवानों के आरोप को सिरे से खारिज किया है.

Also Read: PHOTOS: रिंकू सिंह ने एक बार फिर बढ़ा दी थी फैंस की धड़कने, थम गई थी LSG की सांसे और फिर आखिरी ओवर में…

Next Article

Exit mobile version