29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Wrestlers Protest: 15 जून तक दंगल पर लगा ब्रेक, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहलवानों को दिया न्याय का भरोसा

बुधवार को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ पहलवानों की लगभग 6 घंटे तक बैठक हुई. एक महीने से अधिक समय से प्रदर्शन कर रहे पहलवानों की खेलमंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात के बाद सरकार ने उनकी अधिकांश मांगों पर सहमति जताई है.

बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी के मांग पर पहलवान अभी भी अड़े हुए हैं. बुधवार को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ पहलवानों की लगभग 6 घंटे तक बैठक हुई. एक महीने से अधिक समय से प्रदर्शन कर रहे पहलवानों की खेलमंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात के बाद सरकार ने उनकी अधिकांश मांगों पर सहमति जताई है. लगभग छह घंटे से अधिक चली इस बैठक के बाद ठाकुर ने कहा कि खिलाड़ियों के आरोपों पर डब्ल्यूएफआई के निवर्तमान अध्यक्ष बृजमोहन शरण सिंह के खिलाफ 15 जून तक आरोपपत्र दाखिल हो जायेगा और तब तक खिलाड़ी अपना प्रदर्शन स्थगित करने पर सहमत हैं.

15 जून तक पहलवानों के प्रदर्शन पर लगा ब्रेक

बैठक के बाद ठाकुर ने पत्रकारों से कहा,‘ बहुत अच्छे वातावरण में सकारात्मक बातचीत बहुत संवेदनशील मुद्दे पर हुई है. लगभग छह घंटे चली इस बैठक में जिन मुद्दों पर चर्चा हुई, उसमें पहलवानों के आरोपों की जांच करके 15 जून तक आरोपपत्र दाखिल करने की मांग शामिल है. ’हालांकि बृजभूषण की गिरफ्तारी की खिलाड़ियों की मुख्य मांग पर किसी भी पक्ष की ओर से फिलहाल कुछ नहीं कहा गया.

खेल मंत्री के आवास पर हुई बैठक

एक नाबालिग समेत सात महिला पहलवानों के यौन उत्पीडन के आरोपों को लेकर भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 23 अप्रैल से प्रदर्शन कर रहे ओलंपिक पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया ने खेलमंत्री ठाकुर के न्योते पर आज उनके आवास पर उनसे मुलाकात की. विनेश फोगाट इस बैठक में शामिल नहीं हुई.

ठाकुर ने कहा,‘बैठक में सभी फैसले आपसी सहमति से लिये गए . खिलाड़ियों ने जो सुझाव रखे उनमें भारतीय कुश्ती महासंघ का चुनाव 30 जून तक कराये जाने की मांग शामिल है. इसके अलावा बृजभूषण शरण सिंह और उनसे संबंधित लोग महासंघ में चुनकर न आएं.’

पहलवानों ने खेल मंत्री के सामने रखी यह मांगें

ठाकुर ने आगे कहा, ‘इसके साथ ही उन्होंने मांग की है कि डब्ल्यूएफआई की आंतरिक शिकायत समिति बनाई जाये और उसकी अध्यक्षता कोई महिला करे. ’उन्होंने कहा, ‘ जब तक डब्ल्यूएफआई के चुनाव नहीं होते, तब तक आईओए की तदर्थ समिति में दो कोचों के नाम प्रस्तावित किये गए है ताकि तकनीकी दिक्कतें नहीं आये.’ खेलमंत्री ने कहा, ‘खिलाड़ियों की यह भी मांग थी कि महिला खिलाड़ी या बाकी खिलाड़ियो को आवश्यकतानुसार सुरक्षा मिले. जिन खिलाड़ियों या अखाड़ों या कोचों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किये गए हैं, उन मुकदमों को वापिस लिया जाये.’

प्रदर्शन से जुड़े सभी संगठन से बात करेंगे पहलवान

बजंरग पूनिया ने खेलमंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात के बाद कहा कि हमारा प्रदर्शन खत्म नहीं हुआ है. हम 15 जून तक इंतजार करेंगे. पुलिस प्रक्रिया पूरी होने के बाद सरकार जांच का स्टेटस बताएगी. सरकार को ये बाते पहले ही कर लेनी चाहिए थी. हम प्रदर्शन से जुड़े सभी संगठनों से बात करंगे.

Also Read: WTC Final: नंबर 1 टेस्ट बॉलर को टीम इंडिया ने फिर किया नजरअंदाज, खिताबी मुकाबले में जानिए क्यों नहीं मिली जगह
बैठक की मुख्य बातें

  • पहलवान बनाम बृजभूषण सिंह मामले में पहलवानों और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के बीच लगभग 6 घंटे की लंबी बैठक हुई.

  • बृजभूषण सिंह के खिलाफ चल रही जांच की रिपोर्ट सरकार 15 जून तक पेश करेगी, पहलवान तब तक प्रदर्शन नहीं करेंगे.

  • बैठक के बाद स्टार रेसलर साक्षी मलिक ने कहा कि हमारा विरोध अभी खत्म नहीं हुआ है. सरकार ने 15 जून तक हमसे समय मांगा है.

  • बैठक के बाद अनुराग ठाकुर ने कहा कि 30 जून तक WFI के चुनाव कराए जाएंगे.

  • पहलवानों ने मांग की है कि डब्ल्यूएफआई की आंतरिक शिकायत समिति बनाई जाये और उसकी अध्यक्षता कोई महिला करे.

  • पहलवानों ने बैठक में मांग की है कि महिला खिलाड़ी या बाकी खिलाड़ियो को आवश्यकता अनुसार सुरक्षा मिले.

  • बैठक में पहलवानों ने कहा कि जिन खिलाड़ियों या अखाड़ों या कोचों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किये गए हैं, उन मुकदमों को वापिस लिया जाये.

  • पहलवानों ने ये भी मांग रखी है कि बृजभूषण से जुड़े लोग डब्ल्यूएफआई के लिए नहीं चुने जाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें