Wrestlers Protest: बृजभूषण ने हुड्‌डा को बताया मास्टरमाइंड, कहा- आरोप लगाने वालीं सभी खिलाड़ी एक ही ‘अखाड़े’ की

Wrestlers Protest: भारतीय पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मुझ पर आरोप लगाने वाली लड़कियां एक ही अखाड़े की हैं, जिसके कर्ताधर्ता कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा हैं.

By Sanjeet Kumar | April 30, 2023 2:53 PM
an image

Wrestlers Protest: दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना आठवें दिन भी जारी है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दिल्ली पुलिस ने सभी सात शिकायतकर्ता महिला खिलाड़ियों को सुरक्षा दे दी है. इस बीच भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने रविवार (30 अप्रैल) को ताजा बयान में कहा कि आरोप लगाने वाली सभी लड़कियां एक ही अखाड़े की हैं, जिसका नाम महादेव रेसलिंग अकादमी है. इसके कर्ता-धर्ता सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा हैं. उन्होंने कांग्रेस नेता पर साजिश करने का आरोप लगाया है.

अखाड़े के संरक्षक दीपेंद्र हुड्डा हैं: बृजभूषण

बृजभूषण सिंह ने रविवार को न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि, ‘हरियाणा के 90 फीसदी एथलीट और अभिभावक भारतीय कुश्ती संघ पर भरोसा करते हैं. कुछ परिवार और लड़कियां जिन्होंने आरोप लगाए हैं, वे एक ही ‘अखाड़े’ से संबंधित हैं. उनके अखाड़े के कर्ता-धर्ता और संरक्षक दीपेंद्र हुड्डा हैं.’ बृजभूषण ने आगे कहा, ‘आपको जंतर मंतर से न्याय नहीं मिलता है. यदि आप न्याय चाहते हैं, तो आपको पुलिस, अदालत जाना होगा. उन्होंने अब तक ऐसा कभी नहीं किया. अदालत जो भी फैसला करेगी हम उसे स्वीकार करेंगे.’


बृजभूषण सिंह ने अखिलेश यादव का लिया नाम

कई विपक्षी नेता जंतर-मंतर गए लेकिन सपा प्रमुख अखिलेश यादव जंतर-मंतर पर विरोध करने वाले पहलवानों के पास नहीं गए, इस पर क्या कहेंगे? इस पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, ‘अखिलेश यादव सच्चाई जानते हैं. हम बचपन से एक-दूसरे को जानते हैं. उत्तर प्रदेश के 80 फीसदी पहलवान समाजवादी पार्टी की विचारधारा वाले परिवारों से हैं. वे मुझे ‘नेताजी’ कहते हैं. वे कहते हैं कि उनके नेताजी कैसे हैं.’

बजरंगा पुनिया ने लगाई गुहार

वहीं, ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया ने धरने के आठवें दिन ट्वीट कर लोगों से मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने लिखा, ‘देश की चैंपियन बेटियां आज अन्याय की लड़ाई लड़ रही हैं. यहां बिजली और पानी भी बंद कर दिया गया है, फिर भी यह लड़ाई जारी है. अन्याय के विरुद्ध इस लड़ाई में हम अपनी बेटियों के साथ खड़े हैं, अपनी बेटियों की आवाज बन रहे हैं, आप भी अपना फर्ज निभाइए, साथ आइए.’

Exit mobile version