अपनी ताकत के दमपर महिला पहलवानो को परेशान कर रहा बृजभूषण, समझौते की अटकलों पर बिफरी विनेश फोगाट
दिल्ली पुलिस शुक्रवार को पहलवान संगीता फोगाट को भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के कार्यालय पर ले गई. इसके बाद विनेश फोगाट ने बृजभूषण की गिरफ्तारी की फिर से मांग की है.
दिल्ली पुलिस शुक्रवार को पहलवान संगीता फोगाट को भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के कार्यालय पर ले गई ताकि उन घटनाक्रमों का नाटकीय रूपांतरण किया जा सके जिसके तहत यौन उत्पीड़न की घटना हुई थी. बृजभूषण पर महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं. सूत्रों के अनुसार फोगाट के साथ महिला कांस्टेबल भी थीं. वहीं इस बीच विनेश फोगाट ने बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग एक बार फिर की है.
अपनी ताकत के दमपर महिला पहलवानों कर रहा परेशान
संगीता फोगाट को भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष के कार्यालय में जाने के बाद यह खबरें आने लगी थी कि पहलवान और बृजभूषण सिंह के बीच समझौते की बात चल रही है. इन्हीं अफवाहों के बीच विनेश फोगाट ने ट्वीट कर फिर कहा कि ‘बृजभूषण की यही ताकत है. वह अपने बाहुबल, राजनीतिक ताकत और झूठे नैरेटिव चलवाकर महिला पहलवानों को परेशान करने में लगा हुआ है, इसलिए उसकी गिरफ़्तारी जरूरी है. पुलिस हमें तोड़ने की बजाए उसको गिरफ्तार कर ले तो इंसाफ की उम्मीद हैं वरना नहीं. महिला पहलवान पुलिस जांच के लिए क्राइम साईट पर गयीं थीं लेकिन मीडिया में चलाया गया कि वे समझौता करने गई हैं’
बृजभूषण की यही ताक़त है. वह अपने बाहुबल, राजनीतिक ताक़त और झूठे नैरेटिव चलवाकर महिला पहलवानों को परेशान करने में लगा हुआ है, इसलिए उसकी गिरफ़्तारी ज़रूरी है. पुलिस हमें तोड़ने की बजाए उसको गिरफ़्तार कर ले तो इंसाफ़ की उम्मीद हैं वरना नहीं।
महिला पहलवान पुलिस इन्वेस्टीगेशन के…
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) June 9, 2023
बजरंग पूनिया ने भी ट्वीट कर कही बड़ी बात
इस मामले पर बजरंग पुनिया ने ट्वीट कर कहा कि महिला पहलवान पुलिस जांच के लिए क्राइम साईट पर गई, लेकिन मीडिया में चलाया कि वे समझौता करने गई हैं. बृजभूषण की यही ताकत है. वह बाहुबल, राजनीतिक ताकत और झूठे नैरेटिव चलवाकर महिला पहलवानों को परेशान कर रहा है. उसकी गिरफ्तारी जरूरी है. पुलिस की हमें तोड़ने की कोशिश’.
महिला पहलवान पुलिस इन्वेस्टीगेशन के लिए क्राइम साईट पर गयीं लेकिन मीडिया में चलाया कि वे समझौता करने गई हैं।
बृजभूषण की यही ताक़त है. वह बाहुबल,राजनीतिक ताक़त और झूठे नैरेटिव चलवाकर महिला पहलवानों को परेशान कर रहा है। उसकी गिरफ़्तारी ज़रूरी है। पुलिस की हमें तोड़ने की कोशिश।
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) June 9, 2023
दिल्ली पुलिस ने कहा पहलवानों को घर नहीं ले जाया गया
मीडिया में काफी देर तक यह खबरे चलती रही कि दिल्ली पुलिस संगीता फोगाट को बृजभूषण सिंह के घर ले गई. हालांकि इन खबरों का दिल्ली पुलिस के डीसीपी ने खंडन किया है. दिल्ली पुलिस डीसीपी ने ट्वीट कर कहा कि ‘महिला पहलवान के ब्रज भूषण सिंह के घर जाने वाली बात पर ग़लत खबरें चल रहीं है. कृपया अफ़वाहों पर ध्यान ना दें. दिल्ली पुलिस की तरफ़ से महिला पहलवान को भारतीय कुश्ती महासंघ कार्यालय तफ़तीश के विषय में ले जाया गया था.’
महिला पहलवान के ब्रज भूषण सिंह के घर जाने वाली बात पर ग़लत खबरें चल रहीं है । कृपया अफ़वाहों पर ध्यान ना दें । दिल्ली पुलिस की तरफ़ से महिला पहलवान को भारतीय कुश्ती महासंघ कार्यालय तफ़तीश के विषय में ले जाया गया था ।
— DCP New Delhi (@DCPNewDelhi) June 9, 2023
Also Read: WFI चीफ बृजभूषण की बढ़ी मुसीबत, चश्मदीद इंटरनेशनल रेफरी ने ‘बैड टच’ पर किया बड़ा खुलासा