Wrestlers Protest: बृजभूषण सिंह के खिलाफ दर्ज FIR में WFI के एक और अधिकारी का भी नाम, जानिए कौन

दिल्ली के जंतर-मंतर पर देश के शीर्ष पहलवानों का धरना-प्रदर्शन जारी है. वहीं इसी बीच चौंकाने वाली खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के अनुसार बृजभूषण के अलावा WFI के एक और अधिकारी का नाम भी FIR में दर्ज किया गया है.

By Saurav kumar | April 30, 2023 7:30 AM

दिल्ली के जंतर-मंतर पर देश के शीर्ष पहलवानों का धरना-प्रदर्शन जारी है. बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक जैसे ओलंपिक पदक विजेता रेसलर प्रदर्शन की अगुआई कर रहे हैं. पहलवानों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. उनकी शिकायत पर दिल्ली पुलिस एफआईआर दर्ज की है. इंडियन एक्सप्रेस के रिपोर्ट के अनुसार इस एफआईआर में उनके अलावा रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के एक और अधिकारी का नाम है. इस व्यक्ति का नाम विनोद तोमर है जो अभी WFI में सचिव के पद पर तैनात है. विनोद को बृजभूषण का करीबी भी माना जाता है.  

किन-किन धाराओं में बृजभूषण के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के वकील ने शनिवार को बताया था कि दिल्ली पुलिस ने आईपीसी की धारा 354, 354(ए), 354(डी) और 34 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की है. अन्य एफआईआर की कॉपी हमें उपलब्ध नहीं कराई गई क्योंकि यह सिर्फ पीड़ित परिवार को दी जाएगी.

दिल्ली पुलिस प्रदर्शनकारी पहलवानों को सुरक्षा मुहैया कराएगी. बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एक नाबालिग समेत कुल 7 खिलाड़ियों ने दिल्ली पुलिस से शिकायत की है. पुलिस जल्द ही पीड़ितों के बयान दर्ज करेगी. आरोप है कि बृजभूषण शरण सिंह ने न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के दौरान महिला पहलवानों का यौन शोषण किया.

आंदोलन को दूसरी दिशा में ले जाने का किया जा रहा प्रयास

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने कहा कि अन्याय के खिलाफ चल रहे आंदोलन को कुछ लोग दूसरी दिशा में ले जाने का प्रयास कर रहे हैं. ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि कुछ लोग उनके आंदोलन को दूसरी दिशा में ले जाने के उद्देश्य से यहां आए हैं, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि वे लोग कौन हैं. बजरंग पूनिया ने कहा कि पहलवान उनके मंच का उपयोग राजनीतिक लाभ के लिए नहीं करने देंगे.

Next Article

Exit mobile version