Wrestlers Protest: बृजभूषण सिंह ने पहलवानों पर बोला तीखा हमला, कहा – ‘अगर उनके पास सबूत है तो कोर्ट …’

WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने अपने खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों पर तीखा हमला बोला है. यूपी के बाराबंकी में एक जनसभा के दौरान बृजभूषण ने कहा कि ‘मैंने कहा था कि अगर एक भी आरोप मेरे ऊपर साबित हो जाएगा तो मैं स्वयं फांसी पर लटक जाऊंगा.

By Saurav kumar | May 31, 2023 3:53 PM
an image

WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने अपने खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों पर तीखा हमला बोला है. यूपी के बाराबंकी में एक जनसभा के दौरान बृजभूषण ने कहा कि ‘मैंने कहा था कि अगर एक भी आरोप मेरे ऊपर साबित हो जाएगा तो मैं स्वयं फांसी पर लटक जाऊंगा. आज भी मैं उसी बात पर कायम हूं. 4 महीने हो गए वो मेरी फांसी चाहते हैं लेकिन सरकार मुझे फांसी नहीं दे रही है तो वो (पहलवान) अपना मेडल लेकर गंगा में बहाने जा रहे हैं. मुझ पर आरोप लगाने वालों गंगा में मेडल बहाने से बृज भूषण को फांसी नहीं मिलेगी. अगर तुम्हारे पास सबूत है तो न्यायलय को दो और न्यायालय मुझे फांसी देगा तो मुझे वो स्वीकार है’.

दिल्ली पुलिस को नहीं मिला कोई सबूत

वहीं बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जांच कर रही दिल्ली पुलिस के एक टॉप सोर्स ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि अब तक हमें बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं. 15 दिनों के भीतर हम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट दाखिल करेंगे. यह चार्जशीट या अंतिम रिपोर्ट हो सकती है. पहलवानों के दावे को साबित करने वाला कोई सबूत नहीं मिला है.

Also Read: बृजभूषण के खिलाफ दिल्ली पुलिस को नहीं मिला कोई सबूत, किसान संगठन 4 जून को सोनीपत में करेंगे ‘महापंचायत’


सोनीपत में किसान करेंगे महापंचायत

WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में किसान संगठन ने बड़ा फैसला किया है. दरअसल, 4 जून को किसान संगठन पहलवानों को अपना समर्थन देते हुए महापंचायत करेंगे. इस महापंचायत में आरएलडी चीफ जयंत चौधरी, मेघालय के पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक, किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी जैसे बड़े नेता शामिल होंगे. नेताओं के अलावा बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ खड़े देश के शीर्ष पहलवान  बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट समेत धरने पर बैठे अन्य पहलवान भी महापंचायत में हिस्सा लेंगे. यह किसान महापंचायत चार जून को सोनीपत के मुंडलाना में आयोजित की जाएगी.

Exit mobile version