Wrestlers Protest: खाप पंचायत का सरकार को अल्टीमेटम, कहा- ‘9 जून तक बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करो, नहीं तो…’

Wrestlers Protest: कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में खाप पंचायत ने शुक्रवार को बड़ा फैसला किया. किसान नेताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 9 जून तक बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी नहीं होती है तो देशव्यापी प्रदर्शन किया जायेगा.

By Sanjeet Kumar | June 3, 2023 7:52 AM

Wrestlers Protest Khap Panchayat: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को कथित यौन उत्पीड़न के आरोपों में गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पहलवानों के समर्थन में हुई खाप पंचायत में बड़ा फैसला लिया गया. किसान नेताओं ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि ‘9 जून तक कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण को गिरफ्तार किया जाए या फिर दिल्ली में तेज विरोध का सामना करने के लिए तैयार रहें.’

दिल्ली में बड़ा धरना प्रदर्शन शुरू करने की चेतावनी

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में हुए खाप पंचायत के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार को 9 जून तक का अल्टीमेटम दिया गया है. अगर 9 जून तक कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं होती है तो देशव्यापी प्रदर्शन किया जायेगा. खाप पंचायत के सदस्य 9 जून को प्रदर्शनकारी पहलवानों के साथ जंतर-मंतर जायेंगे. टिकैत ने कहा, ‘हमने निर्णय लिया है कि सरकार को पहलवानों की शिकायतों का समाधान करना चाहिए और उन्हें (बृजभूषण शरण सिंह) गिरफ्तार किया जाना चाहिए. अन्यथा, हम पहलवानों के साथ 9 जून को दिल्ली के जंतर मंतर जाएंगे और पूरे देश में पंचायत करेंगे.’


गंगा में अपने मेडल बहाने गए थे पहलवान

आपको बता दें कि 30 मई को जब पहलवान अपने मेडल गंगा में बहाने के लिए हरिद्वार गए थे तब वहां पहुंचे किसान नेता नरेश टिकैत ने पहलवानों को ऐसा करने से रोका था. उन्होंने पहलवानों को समझाया कि वे ऐसा नहीं करें. उनके समर्थन में फैसला लेने के लिए खाप पंचायत की बैठक बुलाई जाएगी. नरेश टिकैत के आह्वान के बाद शुक्रवार को खाप पंचायत की बैठक बुलाई गई. इस बैठक में किसान नेता राकेश टिकैत भी मौजूद थे.

1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेता टीम ने दिया पहलवानों को समर्थन

कपिल देव की अगुवाई में 1983 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों ने पहलवानों के प्रदर्शन को समर्थन दिया है. कई खिलाड़ियों ने पहलवानों के समर्थन में साझा बयान जारी किया है. पूर्व क्रिकेटर्स ने कहा कि उम्मीद है पहलवानों की मांगे जल्द सुनी जायेंगी. पहलवान जल्दबाजी में कोई फैसला न लें. पहलवानों के साथ जो हुआ वह दुखद है.

बृजभूषण सिंह की बढ़ती मुश्किलें

गौरतलब है कि कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न और डराने-धमकाने के गंभीर आरोप लगे हैं. पहलवानों का आरोप है कि उन्होंने एथलीटों का यौन उत्पीड़न करने के लिए भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख के रूप में अपने पद का दुरुपयोग किया. सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद दिल्ली पुलिस ने 7 महिला पहलवानों की शिकायत पर यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़ करने जैसे मामलों में गंभीर धाराओं के तहत दो FIR दर्ज की थीं. पीड़ित सात महिला पहलवानों में से एक ने अपनी शिकायत में कहा है कि बृजभूषण सिंह ने एक प्रमुख चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने के बाद महंगा सप्लीमेंट्स खरीदने का झांसा दिया था.

Also Read: गोल्ड मेडलिस्ट महिला पहलवान ने बृजभूषण शरण सिंह पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- कई बार हुआ उत्पीड़न

Next Article

Exit mobile version