मुजफ्फरनगर में हुई खाप पंचायत में तय किया गया कि भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और रेसलर्स विवाद में खाप प्रतिनिधि राष्ट्रपति से मिलेंगे. उनसे मिलकर मामले में एक्शन न होने की शिकायत की जायेगी. खाप में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि खिलाड़ियों को सरकार के लोग जाति में बांटने की कोशिश कर रहे हैं. हम बता दें कि इनकी जाति तिरंगा है और इनकी लड़ाई सभी समाज के लोग मिलकर लड़ रहे हैं. हम राष्ट्रपति और सरकार से मिलेंगे. खाप और रेसलर्स हारेंगे नहीं. उन्होंने बताया का बाकी फैसले शुक्रवार को कुरुक्षेत्र में होनेवाली महापंचायत में लिये जायेंगे. पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.
सांसद प्रीतम मुंडे ने कहा है कि किसी भी महिला द्वारा की गयी शिकायत का संज्ञान लिया जाना चाहिए. मुंडे ने कहा कि अधिकारी तय कर सकते हैं कि शिकायत सही है या नहीं. उन्होंने उम्मीद जतायी कि इस मामले में कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से नहीं, एक महिला तौर पर बयान दे रही हूं.
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को कहा कि पहलवानों के मुद्दे से केंद्र सरकार संवेदनशील तरीके से निपट रही है. सरकार ने जांच के लिए समिति के गठन की पहलवानों की मांग स्वीकार कर ली है और जांच चल रही है. उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने पहलवानों को मजिस्ट्रेट अदालत में जाने को कहा है. बुधवार को ठाकुर ने विरोध करने वाले पहलवानों को ऐसा कोई कदम नहीं उठाने के लिए कहा जो खेल या खिलाड़ियों को नुकसान पहुंचाए.
Also Read: बृजभूषण शरण सिंह ने प्रदर्शनकारी पहलवानों पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- बार बार बदल रही हैं मांगे
महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि दिल्ली पुलिस इन आरोपों की जांच कर ही रही है. इसे पूरा हो जाने दें. न्यायालय द्वारा दिखाया जाने वाला रास्ता हमें स्वीकार्य होगा. आरोप साबित हुआ, तो फांसी पर लटक जाऊंगा.
भाषा इनपुट के साथ