Wrestlers Protest: साक्षी मलिक का बड़ा बयान, कहा – हम पर समझौते के लिए बनाया जा रहा दवाब

बीजेपी सांसद और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने बड़ा बयान दिया है. पहलवानों ने कहा कि हमपर समझौता करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है.

By Saurav kumar | June 10, 2023 9:44 PM
an image

बीजेपी सांसद और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने बड़ा बयान दिया है. पहलवानों ने कहा कि हमपर समझौता करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक (Sakshi Malik) ने शनिवार (10 जून) को दावा किया कि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली सात महिला पहलवानों में से एक नाबालिग ने इसी दवाब में आकर अपना बयान बदल दिया है.

समझौते के लिए बनाया जा रहा है दवाब

बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवान बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने दावा किया कि हमपर शिकायत वापस लेने के लिए दबाव डालने के कारण नाबालिग के पित निराश और डिप्रेशन में हैं. एनडीटीवी से बात करते हुए साक्षी मलिक ने कहा कि समझौता करने के लिए हम पर भारी दबाव है. उन्होंने बृजभूषण शरण सिंह पर शिकायतकर्ताओं को बुलाने और धमकाने का आरोप लगाया है. हम पहले दिन से आरोपी को अरेस्ट करने और उनसे पूछताछ करने की मांग कर रहे हैं. बिना बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार किए हुए इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती है.

15 जून के बाद फिर प्रदर्शन करेंगे पहलवान

भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया ने सोनीपत में हुए महापंचायत में साफ कर दिया कि 15 जून के बाद हम बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग करते हुए जंतर-मंतर पर फिर से आंदोलन करेंगे. हमारा आंदोलन अभी जारी रहेगा. बजरंग पूनिया ने यह भी कहा कि बैठक में अपने समर्थकों के बीच सरकार के साथ हुई बातचीत का लेखा-जोखा रखेंगे. महापंचायत में जो फैसला होगा उस पर चर्चा की जाएगी.

वहीं भारत की ओलंपिक पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक ने सोनीपत में आयोजित हुए महापंचायत में कहा कि हम एशियन गेम्स में तभी भाग लेंगे जब यह मामला पूरी तरह से सुलझ जाएगा. हमारी मानसिक स्थिति अभी क्या है आप नहीं समझ सकते हैं.

Also Read: अगर सेना के जवान या सिंगर होते Virat Kohli तो कैसे दिखते, देखें फोटोज

Exit mobile version