13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Wrestlers Protest: पहलवानों का आंदोलन खत्म! साक्षी के बाद विनेश और बजरंग भी नौकरी पर वापस लौटे

Wrestlers Protest: बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ चल रहे पहलवानों के आंदोलन के प्रमुख चेहरे साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया रेलवे में अपनी जॉब पर वापस लौट गए हैं. इन खबरों के बीच यह कहा जा रह था कि इन तीनों रेसलर्स ने आंदोलन से खुद को अलग कर लिया है.

Sakshi Malik Withdrawn From Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ चल रहे पहलवानों के विरोध प्रदर्शन खत्म होने के कगार पर आ गया है. आंदोलन में शामिल स्टार रेसलर्स साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने प्रदर्शन से खुद को अलग कर लिया है. वे सभी रेलवे में अपने जॉब पर वापस लौट गए हैं. हालांकि, साक्षी ने खुद को आंदोलन से क्यों अलग किया, इसकी वजह अभी सामने नहीं आई है. 

पहलवानों ने आंदोलन से पीछे हटने से किया इनकार

दरअसल, पहलवानों ने बृजभूषण शरण पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. वे 23 अप्रैल से जंतर मंतर पर धरना दे रहे थे. विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया पहनवानों के आंदोलन का प्रमुख चेहरा हैं. उनके आंदोलन से अलग होने से विरोध प्रदर्शन खत्म हो सकता है. हालांकि, उन्होंने इन खबरों से इनकार किया है. बजरंग पूनिया ने ट्विटर पर लिखा कि, ‘आंदोलन वापस लेने की खबरें कोरी अफवाह हैं. ये खबरें हमें नुक़सान पहुँचाने के लिए फैलाई जा रही हैं.’ वहीं, साक्षी मलिक ने ट्वीट कर लिखा, ‘ये खबर बिलकुल गलत है. इंसाफ की लड़ाई में ना हम में से कोई पीछे हटा है, ना हटेगा. सत्याग्रह के साथ साथ रेलवे में अपनी जिम्मेदारी को साथ निभा रही हूं. इंसाफ मिलने तक हमारी लड़ाई जारी है. कृपया कोई गलत खबर ना चलाई जाए.’


पहलवानों ने अमित शाह से की थी मुलाकात

बता दें कि शनिवार को ही पहलवानों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. रेसलर साक्षी मलिक के पति सत्यव्रत कादियान ने मीडिया से बातचीत में बैठक की पुष्टि की थी. वे भी इस बैठक में मौजूद थे. हालांकि, उन्होंने कहा था कि बैठक में पहलवानों ने बृजभूषण को गिरफ्तार करने की मांग उठाई थी. लेकिन ये बैठक बेनतीजा रही. उन्होंने बताया कि हमें गृह मंत्री से जो प्रतिक्रिया चाहिए थी वह नहीं मिली, इसलिए हम बैठक से बाहर आ गए. सत्यव्रत ने कहा कि हम विरोध के लिए आगे की रणनीति बना रहे हैं. हम पीछे नहीं हटेंगे हम आगे की कार्रवाई की योजना बना रहे हैं. 

बृजभूषण पर लगाए थे यौन उत्पीड़न के आरोप

गौरतलब है कि महिला पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ 21 अप्रैल को कनॉट प्लेस थाने में बृजभूषण के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. इन शिकायतों के आधार पर 28 अप्रैल को दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न के दो मामले दर्ज किए हैं. पहली प्राथमिकी नाबालिग द्वारा लगाए गए आरोपों के आधार पर है. इसमें पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं, दूसरी FIR अन्य पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों से संबंधित है. इन मामलों में पुलिस की जांच जारी है. 

Also Read: Wrestlers Protest LIVE: आंदोलन से पीछे नहीं हटे पहलवान, बजरंग और साक्षी ने खबरों को बताया झूठा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें