Wrestlers Protest: योगेश्वर दत्त ने कुश्ती ट्रायल में छूट पर उठाये सवाल, विनेश ने बताया बृजभूषण का पिछलग्गू
इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की तदर्थ समिति ने प्रदर्शनकारी सभी छह पहलवानों को चयन ट्रायल में छूट दी है. पूर्व ओलंपिक मेडलिस्ट योगेश्वर दत ने इस फैसले पर सवाल उठाया. जब विनेश फोगाट भड़क गयीं. उन्होंने दत्त को काफी खरी-खोटी सुनाई.
लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता योगेश्वर दत्त ने शुक्रवार को एशियाई खेलों और विश्व चैंपियनशिप के लिए होने वाले ट्रायल से विरोध प्रदर्शन करने वाले छह पहलवानों को छूट देने को लेकर आईओए तदर्थ समिति पर निशाना साधा. इसके बाद विनेश फोगाट ने उन्हें भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का ‘पिछलग्गू’ करार दिया. आईओए तदर्थ समिति ने 16 जून को विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, उनकी पत्नी संगीता फोगाट, साक्षी मलिक, उनके पति सत्यव्रत कादियान और जितेंद्र किन्हा को चयन ट्रायल में छूट दी है.
अगस्त में होगा प्रदर्शनकारी पहलवालों का ट्रायल
समिति ने छह पहलवानों से यह भी वादा किया कि उनके अनुरोध के अनुसार उनका एक मुकाबले वाला ट्रायल अगस्त में आयोजित किया जायेगा. भारतीय जनता पार्टी के नेता योगेश्वर दत्त ने कहा कि भूपेंदर सिंह बाजवा की अध्यक्षता वाली समिति ने ऐसा कदम उठाकर देश के जूनियर पहलवानों के साथ अन्याय किया है. उन्होंने ट्विटर पर जारी वीडियो में कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि ट्रायल के बारे में निर्णय लेने में तदर्थ पैनल ने किन मानदंडों का पालन किया है. वह भी सभी छह पहलवानों के लिए.
Also Read: बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक सहित छह पहलवालों को चयन ट्रायल में मिली छूट, खेलना होगा केवल एक मुकाबला
योगेश्वर ने दूसरे पहलवानों के लिए भी मांगी छूट
योगेश्वर डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच करने के लिए खेल मंत्रालय द्वारा नियुक्त छह सदस्यीय निरीक्षण समिति का हिस्सा थे. उन्होंने कहा कि अगर पैनल को ट्रायल के लिए छूट देनी थी तो कई अन्य योग्य उम्मीदवार भी थे. उन्होंने कहा, ‘रवि दहिया ओलंपिक रजत पदक और राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण पदक विजेता भी हैं. दीपक पूनिया राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण पदक विजेता हैं, अंशू मलिक विश्व चैम्पियनशिप का रजत पदक विजेता हैं, सोनम मलिक ने भी कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की है.’
क्या धरना देने वाले खिलाड़ियों का यही मकसद था? कुश्ती के लिए यह काला दिन!! #wrestling pic.twitter.com/OacaEJmpz5
— Yogeshwar Dutt (@DuttYogi) June 23, 2023
बृजभूषण का तलवे चाटने वाला बताया
इसके बाद योगेश्वर पर निशाना साधते हुए विनेश ने ट्विटर पर लिखा, ‘कुश्ती जगत को आपका बृजभूषण के तलवे चाटना हमेशा याद रहेगा. महिला पहलवानों को तोड़ने में इतना जोर मत लगाओ, बहुत पक्के इरादे हैं इनके. ध्यान रखना कहीं ज्यादा जोर लगाने से कमर न टूट जाए. रीढ़ तो पहले ही बृजभूषण के पैरों में रख चुके हो. तुम बहुत संवेदनहीन इंसान हो. जालिम के हक में खड़े हो, उसकी चापलूसी कर रहे हो.’
योगेश्वर दत्त का वीडियो सुना तो उसकी वह घटिया हंसी दिमाग़ में अटक गई. वह महिला पहलवानों के लिए बनी दोनों कमेटियों का हिस्सा था. जब कमेटी के सामने महिला पहलवान अपनी आपबीती बता रही थीं तो वह बहुत घटिया तरह से हंसने लगता. जब 2 महिला पहलवान पानी पीने के लिए बाहर आयीं तो बाहर आकर उनको…
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) June 23, 2023
पीड़िता को बरगलाने का लगाया आरोप
एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों में कई बार पदक जीत चुकी विनेश ने योगेश्वर की तुलना जयचंद से करते हुए कहा, ‘ जब तक कुश्ती में योगेश्वर जैसे जयचंद रहेंगे, यकीनन जालिमों के हौसले बुलंद रहेंगे.’ उन्होंने लिखा, ‘योगेश्वर दत्त का वीडियो सुना तो उसकी वह घटिया हंसी दिमाग में अटक गयी. वह महिला पहलवानों के लिए बनी दोनों समितियों का हिस्सा था. जब समिति के सामने महिला पहलवान अपनी आपबीती बता रही थीं तो वह बहुत घटिया तरह से हंसने लगता. जब दो महिला पहलवान पानी पीने के लिए बाहर आयीं तो बाहर आकर उनको कहने लगा कि बृजभूषण का कुछ नहीं होगा, जाकर अभ्यास करो.’