Wrestler vs WFI: कुश्ती महासंघ की आज होने वाली AGM अचानक रद्द, खेल मंत्रालय के फैसले से 4 हफ्ते तक टली बैठक
Wrestling Federation of India AGM: अयोध्या में होने वाली भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) की कार्यकारिणी बैठक को रद्द कर दिया गया है. अब चार हफ्तों तक यह बैठक नहीं होगी. इससे पहले खेल मंत्रालय ने पहलवानों के आरोपों की जांच पूरी होने तक WFI की सभी गतिविधियों पर तत्काल रोक लगा दी थी.
WFI AGM Cancelled: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) और पहलवानों के बीच जारी संग्राम के बीच संभवाना जतायी जा रही थी कि आज (22 जनवरी) आयोध्या में होने वाले कुश्ती संघ की कार्यकारिणी बैठक में अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) कोई बड़ा फैसला कर सकते हैं, लेकिन अचानक आज सुबह बैठक रद्द कर दिया गया. बैठक टालने का फैसला खेल मंत्रालय की रोक के चलते लिया गया है. अब चार हफ्तों तक यह बैठक नहीं होगी. बैठक टालने का फैसला खेल मंत्रालय की रोक के चलते लिया गया. बता दें कि शनिवार को भारत सरकार ने कुश्ती महासंघ की सभी गतिविधियों पर रोक लगा दी थी.
खेल मंत्रालय ने फेडरेशन पर लगायी रोक
कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह इस एजीएम में अपना पक्ष कार्यकारिणी के सदस्यों के सामने रखने वाले थे, पर अब इस बैठक को अगले चार हफ्तों के लिए टाल दिया गया है. शनिवार की शाम को खेल मंत्रालय ने WFI के सहायक सचिव विनोद तोमर को अनुशासहीनता के आरोप में सस्पेंड कर दिया था. इसके साथ ही पहलवानों के आरोपों की जांच पूरी होने तक WFI की गतिविधियों पर तत्काल रोक लगा दी गई थी. खेल मंत्रालय की इस रोक के चलते ही मीटिंग टालने का फैसला किया गया. खेल मंत्री ने इस मामले पर एक निगरानी कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया था. ये कमेटी 4 सप्ताह में अपनी जांच पूरी करेगी और WFI और उसके प्रमुख के खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों की गहन जांच करेगी.
WFI (Wrestling Federation of India) AGM, which was supposed to start at 10 am today in Ayodhya, has been called off
— ANI (@ANI) January 22, 2023
ओलंपिक संघ ने बनाई जांच कमेटी
भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए सात सदस्यीय समिति का गठन किया है. इस समिति में मैरी कॉम, डोला बनर्जी, अलकनंदा अशोक, योगेश्वर दत्त, सहदेव यादव और दो अधिवक्ता के नाम शामिल हैं. बता दें कि बृजभूषण सिंह ने इस्तीफा देने से साफ इनकार कर दिया है और अपने ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों की सीरे से खारिज किया है.
Also Read: Wrestler Protest: ‘अगर मुंह खोला, तो सुनामी आ जायेगी’, कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण ने रेसलरों पर बोला हमला
महिला पहलवानों ने लगाया यह आरोप
विनेश फोगाट, साक्षी मलिक जैसे पदकवीर भारतीय महिला पहलवानों ने बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप लगाये हैं. पहलवानों की मांग है कि फेडरेशन को तुरंत भंग किया जाये और कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष इस्तीफा दें. पहलवानों ने कहा कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गयी तो वह कानून का दरवाजा खटखटायेंगे और अध्यक्ष के खिलाफ मामला भी दर्ज करायेंगे.