WTC Final: ओवल में इतिहास रचेगी टीम इंडिया! रोमांचक मुकाबले में विराट कोहली पर टिकी जीत की उम्मीद

WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारत को जीत के लिए 444 रनों का लक्ष्य मिला है. इसके जवाब में भारतीय टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 164 रन बना लिए हैं. विराट कोहली और अजिंक्या रहाणे पर भारत की जीत की उम्मीद टिकी हैं.

By Sanjeet Kumar | April 16, 2024 12:56 PM

WTC Final: आखिरी दिन रोमांचक हुई जीत की जंग, इतिहास रचने के लिए भारत को चाहिए 280 रन

IND vs AUS WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. द ओवल में चल रहे इस खिताबी मुकाबले के चार दिन पूरे हो चुके हैं और अब पांचवें और आखिरी दिन बेहद ही दिलचस्प जंग देखने को मिलने वाला है. टीम इंडिया को 444 रनों का लक्ष्य मिला है. चौथा दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 3 विकेट पर 164 रन बना लिए हैं. अब भारतीय टीम को आखिरी दिन जीत के लिए 280 रनों की दरकार है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया को खिताब अपने नाम करने के लिए 7 विकेट चाहिए.

Next Article

Exit mobile version