Loading election data...

WTC Final: टीम इंडिया के खिलाफ खिताबी भिड़ंत से पहले डरे ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, कहा – ‘ओवल में मिलेंगे भारत…’

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. वहीं इस कांटे की टक्कर से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने ओवल में होने वाले मुकाबले को लेकर बड़ा बयान दिया है.

By Saurav kumar | June 1, 2023 1:19 PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए तैयारियों में जुटी हुई है. वहीं इस खिताबी मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को उम्मीद है कि ओवल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच होगी, लेकिन इसके साथ ही उनका मानना है कि खेल आगे बढ़ने के साथ उनकी टीम को भारत जैसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है.

खिताबी भिड़ंत से पहले स्टीव स्मिथ को सताया डर

स्टीव स्मिथ के अनुसाल ओवल में पिच से तेजी और उछाल मिलती है और वहां की परिस्थितियां बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती हैं. भारत परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाने के लिए अपने स्टार स्पिनर रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को अंतिम एकादश में शामिल कर सकता है. स्मिथ ने कहा कि ओवल क्रिकेट खेलने के लिए शानदार जगह है. उसकी आउटफील्ड बहुत तेज है.

गावस्कर ने बताया टीम इंडिया के लिए क्या होगी सबसे बड़ी चुनौती

भारत के पूर्व महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर को लगता है कि अगले हफ्ते आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल में भारतीय खिलाड़ियों के लिए सबसे बड़ी चुनौती आईपीएल टी20 प्रारूप से बाहर निकलने की होगी. रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम सात जून से ‘द ओवल’ में डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलेगी जिसमें खेलने वाले ज्यादातर खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में हिस्सा लेकर पहुंचेंगे. 

गावस्कर ने कहा, ‘भारत के पास केवल चेतेश्वर पुजारा हैं जो इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप में खेलते रहे हैं इसलिये वही एकमात्र खिलाड़ी होगा जो इन परिस्थितियों में लंबे प्रारूप में खेल रहा था. इसलिये उनके लिए यह बड़ी चुनौती होने वाली है.’ अंजिक्य रहाणे ने लंबे समय से चल रही खराब फॉर्म के बाद आईपीएल में मजबूत वापसी की और चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल के इस सत्र में खिताब जीतने में मदद की. उनके बारे में गावस्कर ने कहा कि 34 साल के इस खिलाड़ी का इंग्लैंड की परिस्थितियों में अनुभव टीम के लिये फायदेमंद होगा.

Next Article

Exit mobile version