WTC FINAL: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिताबी भिड़ंत के लिए तेज गेंदबाजों ने कसी कमर, फाइनल में होगा असली टेस्ट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जून से द ओवल में शुरू हो रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए भारतीय टीम के गेंदबाज जमकर तैयारियां कर रही है. फाइनल मुकाबले में बॉलर्स का असली टेस्ट होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2023 11:33 AM

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जून से द ओवल में शुरू हो रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल से पहले भारतीय क्रिकेट टीम गेंदबाजों का कार्यभार बढ़ाने पर ध्यान दे रही है. भारतीय गेंदबाज टीम के अन्य खिलाड़ियों (चेतेश्वर पुजारा के अलावा) के साथ इस अहम मुकाबले से पहले लगभग दो महीने तक चले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टी-20 टूर्नामेंट का हिस्सा थे.

 मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट और उमेश यादव इंग्लैंड पहुंचनेवाले खिलाड़ियों के पहले बैच में शामिल थे, जबकि आइपीएल फाइनल में गुजरात टाइटंस का प्रतिनिधित्व करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की रवानगी में विलंब हुआ. बारिश के कारण आइपीएल फाइनल रविवार की जगह सोमवार को खेला गया था. मध्यक्रम के मुख्य बल्लेबाज विराट कोहली भी उन खिलाड़ियों में शामिल थे, जो राहुल द्रविड़ के नेतृत्व वाले कोचिंग स्टाफ के साथ पहले बैच में इंग्लैंड पहुंचे.

गेंदबाजी कोच ने कहा हमारी तैयारी अच्छी

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआइ) से जारी वीडियो में गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने कहा कि अभी तक हमारी तैयारी अच्छी रही है. हम शुरुआती सत्र में यहां परिस्थितियों से सामंजस्य बिठा रहे थे, लेकिन पिछले दो सत्र अच्छे रहे. म्हाम्ब्रे ने कहा कि हम यहां की परिस्थितियों से खुश है, यह अच्छा मैदान है. मौसम खुशनुमा है, थोड़ी ठंड है, लेकिन इंग्लैंड में रहते हुए आप इसके अभ्यस्त हो जाते हैं. भारतीय टीम के क्षेत्ररक्षण कोच टी दिलीप ने कहा कि उनका ध्यान बल्लेबाज के करीब रहने वाले क्षेत्ररक्षकों के कैच अभ्यास के साथ खिलाड़ियों की फिटनेस पर है. खिलाड़ी आइपीएल खेल कर आ रहे है, ऐसे में कार्यभार प्रबंधन सबसे महत्वपूर्ण है.

ईशान की जगह भरत को प्राथमिकता दें

भारत के पूर्व चयनकर्ता सरनदीप सिंह का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होनेवाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए विकेटकीपर के रूप में ईशान किशन की जगह केएस भरत को अंतिम एकादश में जगह मिलनी चाहिए. उन्होंने इसके साथ ही ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की जगह तेज गेंदबाज उमेश यादव को अंतिम एकादश में शामिल करने की सिफारिश भी की. रिषभ पंत के चोटिल होने के कारण किशन टीम के लिए ‘एक्स फैक्टर’ हो सकते हैं, लेकिन सरनदीप ने कहा कि भरत मुख्य विकेटकीपर हो सकते हैं.

Also Read: Sports News Live: पहलवानों के समर्थन में आज देशभर में प्रदर्शन करेगी संयुक्त किसान मोर्चा

Next Article

Exit mobile version