Xiaomi ने 2 दिन में बेच डाले 1000 करोड़ के Redmi 13 Series स्मार्टफोन

Xiaomi India - लॉन्च के बाद शाओमी (Xiaomi) के ये फोन्स 10 जनवरी 2024 को सेल पर आए थे और उसके बाद बड़ी संख्या में इनकी बिक्री हुई है. कंपनी ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी है.

By Vikash Kumar Upadhyay | January 18, 2024 5:08 PM
an image

Xiaomi ने हाल में ही अपनी Redmi Note 13 5G सीरीज को भारत में लॉन्च किया है. इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया. जिसमें Redmi Note 13, Note 13 Pro और Note 13 Pro Plus शामिल हैं. आपको बता दें कि लॉन्च के बाद शाओमी (Xiaomi) के ये फोन्स 10 जनवरी 2024 को सेल पर आए थे और उसके बाद बड़ी संख्या में इनकी बिक्री हुई है. कंपनी ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी है. कंपनी की मानें तो Redmi Note 13 5G सीरीज की सेल 1000 करोड़ रुपये की हुई है. Redmi Note 12 5G सीरीज के मुकाबले इसकी सेल काफी ज्यादा हुई है.

Redmi Note 13 Pro

इस सीरीज में Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro Plus दोनों ही प्रीमियम मिड रेंज फोन्स हैं. Redmi Note 13 Pro 128 GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये से शुरू होती है. वहीं 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है. आपको बता दें इन फोन्स पर ऑफर भी मिल रहें है.

Also Read: Redmi Note 13 Pro Review: जानें अपने बजट में कितना फिट है यह फोन, क्या इसे खरीदना चाहिए ?
Redmi Note 13 Pro Plus

वही अगर Redmi Note 13 Pro Plus की बात करें, तो इस फोन में 200 MP का मेन लेंस, 8 MP वाइड एंगल, 2 MP मैक्रो लेंस और 16 MP का फ्रांट कैमरा दिया गया है. इस फोन को बूस्ट करने के लिए Redmi Note 13 Pro+ 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200-अल्ट्रा प्रोसेसर दिया गया है, जो 2x Cortex-A715 कोर और 6x Cortex-A510 कोर के साथ एक ऑक्टा-कोर चिप है और नवीनतम 4nm निर्माण आर्किटोक्चर पर आधारित है. इस फोन के बासिक विरियंट में 8 GB रैम और 256 GB रॉम दिया गया है. वही हाइअर वेरियंट में 12 GB रैम और 512 GB रॉम दिया गया है. आपको 8+256GB, 12+256GB और 12+512GB वैरिएंट में LPDDR5 मेमोरी और UFS 3.1 स्टोरेज भी मिलती है. Redmi Note 13 Pro+ 5G की कीमत 8+256GB वेरिएंट के लिए 31,999 रुपये, 12+256GB वेरिएंट के लिए 33,999 रुपये और 12+512GB वेरिएंट के लिए 35,999 रुपये रखा गया है.

Also Read: Moto Edge 40 vs Redmi Note 13 Pro Plus: कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के मामले में कौन है बेहतर?

Exit mobile version