23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Xiaomi लायी दो बजट स्मार्टफोन Redmi A2 और Redmi A2+, दमदार बैटरी के साथ मिलेंगी ये खूबियां

Redmi A2 और Redmi A2+ को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है. रेडमी के इन दोनों स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G36 प्रॉसेसर दिया गया है. दोनों फोन में 6.52 इंच का LCD डिस्प्ले और 3GB तक रैम दिया गया है.

Redmi A2 Redmi A2 Plus Price Specifications: शाओमी (Xiaomi) ने बड़े धीमे से अपने A-सीरीज के दो एंट्री लेवल स्मार्टफोन्स Redmi A2 और Redmi A2+ को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर है. रेडमी के इन दोनों स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G36 प्रॉसेसर दिया गया है. दोनों फोन में 6.52 इंच का LCD डिस्प्ले और 3GB तक रैम दिया गया है. इन हैंडसेट्स में 5000mAh की बैटरी और एक माइक्रो यूएसबी पोर्ट मिलता है. Redmi A2+ में फिंगरप्रिंट मिलता है, लेकिन Redmi A2 में यह नहीं दिया गया है. हम आपको Redmi A2 और Redmi A2+ स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में बताते हैं.

Android 12 (Go Edition) पर चलेंगे फोन

Redmi A2 और Redmi A2+ हैंडसेट्स Android 12 (Go Edition) पर चलते हैं. इनके कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें, तो दोनों फोन ड्यूल सिम, 4G, 2.4GHz WiFi, ब्लूटूथ 5.0, GPS, Glonass और Galileo को सपोर्ट करते हैं. शाओमी के दोनों फोन के बीच अंतर की बात करें, तो Redmi A2+ में ही फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. इन दोनों हैंडसेट्स को तीन कलर ऑप्शन- लाइट ब्लू, ग्रीन और ब्लैक में बाजार में उतारा गया है.

Also Read: Nokia C12 Pro: नोकिया लायी 7 हजार रुपये से सस्ता स्मार्टफोन; दाम में कम, काम में दम

कैमरा और बैटरी

Redmi के दोनों लेटेस्ट स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 8MP प्राइमरी कैमरे के साथ QVGA सेकेंडरी लेंस दिया गया है. फोन के रियर पैनल में एलईडी फ्लैश भी दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. Redmi के एंट्री लेवल फोन में 5000mAh बैटरी, 10W चार्ज और माइक्रो USB पोर्ट दिया गया है.

10W फास्ट चार्ज सपोर्ट वाली 5000mAh बैटरी

Redmi A2 और Redmi A2+ दोनों स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन लगभग एक जैसे हैं. दोनों फोन में एचडी + (1600 x 720 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो वाला 6.52 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है, जिसमें सेल्फी कैमरे के लिए वाॅटरड्रॉप नॉच दिया गया है. रेडमी के इन स्मार्टफोन्स में ऑक्टा कोर MediaTek Helio G36 प्रॉसेसर दिया गया है. इसके साथ ही, ग्राफिक्स के लिए IMG PowerVR GE8320 GPU से लैस है. इस फोन में 3GB तक LPDDR4X रैम और 32GB तक eMMC 5.1 स्टोरेज मिला है.

भारत में कब लॉन्च होगा?

शाओमी ने इन दोनों हैंडसेट्स- Redmi A2 और Redmi A2+ को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है. फिलहाल इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत का ऐलान नहीं किया है. दोनों फोन शाओमी की ग्लोबल वेबसाइट पर लिस्ट हो गए हैं. फिलहाल कंपनी ने भारत लॉन्च की डीटेल शेयर नहीं किये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें